मोची रामचेत के बहुरेंगे दिन : राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बदली किस्मत, डीएम ने दिया योजनाओं का लाभ देने का निर्देश

UPT | मोची रामचेत के बहुरेंगे दिन

Aug 07, 2024 22:53

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी की हालिया सुलतानपुर यात्रा ने मोची रामचेत की दयनीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया है। रामचेत, जो गुमनामी और गरीबी में जीवन बिता रहे थे...

Sultanpur News : रायबरेली के सांसद राहुल गांधी की हालिया सुलतानपुर यात्रा ने मोची रामचेत की दयनीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया है। रामचेत, जो गुमनामी और गरीबी में जीवन बिता रहे थे, अब सरकारी सहायता की उम्मीद कर सकते हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की पहल के बाद जिला प्रशासन ने रामचेत को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया है।

राहुल गांधी ने की थी मुलाकात
रामचेत की छोटी सी दुकान सुलतानपुर जिले के गुप्तारगंज बाजार के विधायक नगर चौराहे पर स्थित है। 26 जुलाई को राहुल गांधी ने उनकी दुकान का दौरा किया और रामचेत से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान, रामचेत ने राहुल गांधी को अपनी कठिनाइयों और संघर्ष की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना जैसी सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है, और उनकी राशन भी बंद हो चुकी है। राहुल गांधी ने उनकी स्थिति को गंभीरता से लिया और अगले दिन उन्हें एक सिलाई मशीन भेंट की, जिससे रामचेत को थोड़ी राहत मिली।

डीएम ने दिया योजनाओं का लाभ देने का निर्देश
इसके बाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रामचेत को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के जनता दरबार में पेश किया। वहां रामचेत ने बताया कि वे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।

अभिषेक ने क्या कहा
अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि रामचेत जैसे जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रशासन के सामने लाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। उनका उद्देश्य है कि रामचेत जैसे गरीब और वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं और सहायता मिल सके, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके।इस प्रकार, राहुल गांधी की मुलाकात और कांग्रेस पार्टी के प्रयासों के बाद मोची रामचेत की किस्मत बदलने की उम्मीद जगी है। जिला प्रशासन ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Also Read