गोद लेने को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में होगा राज्य स्तरीय सम्मेलन : केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर करेंगी शिरकत

UPT | दत्तक ग्रहण जागरूकता माह।

Nov 19, 2024 21:43

दत्तक ग्रहण जागरूकता माह के तहत बड़े बच्चों के पुनर्वास और उन्हें नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोहित किया जाएगा।

Lucknow News : दत्तक ग्रहण जागरूकता माह के तहत बड़े बच्चों के पुनर्वास और उन्हें नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 नवंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। इसमें करीब 500 लोग हिस्सा लेंगे।

बड़े बच्चों के पुनर्वास को प्रोत्साहन
देखभाल और पालन-पोषण की भावना द्वारा बड़े बच्चों का पुनर्वास विषय पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर लोगों को गोद लेने और फोस्टर केयर (पालन-पोषण) की कानूनी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, समाज में इन बच्चों के पुनर्वास के लिए अपनापन और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना है। केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर साल नवंबर माह को “राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण जागरूकता माह” के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष, इस अभियान का विशेष आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है।



ये रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और यूपी की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में करीब 500 लोगों के प्रतिभाग करने की संभावना है।

Also Read