लखनऊ में एचसीएल स्टोर में 3.19 करोड़ की चोरी : हजारों कंप्यूटर से रैम-प्रोसेसर गायब, मुकदमा दर्ज

UPT | एचसीएल के स्टोर में 3.19 करोड़ की चोरी

Nov 15, 2024 21:52

राजधानी में एचसीएल के स्टोर में रखे हजारों कंप्यूटर के प्रोसेसर और रैम चोरी होने का मामला सामने आया है। इनकी कीमत करीब 3.19 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Lucknow News : राजधानी में हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड (एचसीएल) के स्टोर में रखे हजारों कम्प्यूटर के प्रोसेसर और रैम चोरी होने का मामला सामने आया है। इनकी कीमत करीब 3.19 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह घटना एचसीएल के चक गंजरिया फार्म स्थित कार्यालय में हुई।  इस संबंध में एचसीएल के बीटीआईएस महाप्रबंधक पूर्णेंद्र प्रभाकर सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रैम और प्रोसेसर गायब
कोविड के दौरान ज्यादातर कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) कर रहे थे। इसलिए हजारों की संख्या में कम्प्यूटर एचसीएल के स्टोर में रखवा दिए गए थे। हाल ही में स्टोर में रखे कम्प्यूटर निकले गए तो वह काम नहीं कर रहे थे। चेक करने पर पता चला कि कम्प्यूटर मदरबोर्ड में रैम और प्रोसेसर नहीं थे। महाप्रबंधक ने पुलिस को बताया कि रैम और प्रोसेसर की कीमत 3.19 करोड़ रुपये के आसपास है।



सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 
इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्टोर और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्टोर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read