Lucknow News : लोहिया विधि विवि के तीन शिक्षकों को मिला शोध अनुदान

UPT | लोहिया विधि विवि के तीन शिक्षकों को मिला शोध अनुदान।

Oct 17, 2024 20:59

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के तीन शिक्षकों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत अनुदान मिला है।

Lucknow News : डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के तीन शिक्षकों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत अनुदान मिला है। इसके तहत कुल 12.15 लाख रुपए दिए गए हैं। विधि विवि के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि अनुदान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में डॉ. अलका सिंह, डॉ. अपर्णा सिंह और डॉ. मनोज कुमार शामिल हैं।

किसे कितना मिला अनुदान
विश्वविद्यालय की संकाय सदस्य डॉ. अलका सिंह को मानवाधिकार और अंग्रेजी साहित्यिक अध्ययन (एनोटेटेड ग्रंथ सूची बनाना) विषय पर शोध करने के लिए चार लाख रुपए का अनुदान मिला है। 



डॉ. अपर्णा को सबसे अधिक अनुदान
डॉ. अपर्णा सिंह को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पाठ्यक्रम के अनुसार मानवाधिकार विषयक परिवर्तन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के कार्य को शुरू करने के लिए 4.85 लाख रुपए और डॉ. मनोज कुमार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस का कार्य : मुद्दे और चिंताएं विषय पर परियोजना के लिए 3.30 लाख का शोध अनुदान दिया गया है। 
 

Also Read