Lucknow Route Diversion : दोपहर बाद इन रास्तों की तरफ भूलकर भी न जाएं, आग का मातम और जुलूस के चलते आज लगाए गए हैं प्रतिबंध

UPT | चौक में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था।

Aug 16, 2024 09:11

यह रूट डायवर्जन दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी में एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस वाहन, स्कूली वाहन आदि को ही नो इंट्री मार्गों पर आवागमन की अनुमति होगी।

Lucknow News : चंद्र दर्शन के अनुसार इस्लामी माह के 10वीं सफर आज (16 अगस्त) को मनाया जाएगा। इस दौरान शाम सात बजे से 72 ताबूतों का जुलूस इमामबाड़ा परिसर के अंदर निकाला जाएगा। जबकि दरिया वाली मस्जिद में रात आठ बजे से आग का मातम होगा। इस मौके पर वाहनों का डायवर्जन दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान चार स्थानों पर वाहनों का ट्रैफिक बदला रहेगा। जुलूस के दौरान इमरजेंसी में एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस वाहन, स्कूली वाहन आदि को ही नो इंट्री मार्गों पर आवागमन की अनुमति होगी। इस दौरान सहायता, सुझाव या समस्या के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

इन चार रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
  • डालीगंज चौराहा, शाहमीना तिराहा से कोई वाहन  जिन्नातो वाली मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहे से कोई वाहन बड़ा इमामबाड़ा, जिन्नातो वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन कुड़ियाघाट गेट, नया पक्का पुल, खदरा तिराहा होकर जा सकेंगे।
  • खदरा तिराहा से कोई वाहन पक्का पुल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन नया पक्का पुल होते हुए रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा, चौक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • डालीगंज रेलवे क्रासिंग की तरफ से रोडवेज सिटी बसें खदरा, पक्का पुल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगाी बल्कि यह वाहन चौराहा नं0-8, आईटी चौराहा होकर जा सकेंगे।

Also Read