राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन : बोलीं- इनके चेहरे की मुस्कान सबसे बड़ा उपहार

UPT | Governor Anandiben Patel

Nov 21, 2024 19:16

राज्यपाल ने कहा बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि समाज को बच्चों के अधिकारों और उनके विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने जन्मदिन को एक विशेष अवसर बनाते हुए राजभवन में बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों को भोजन परोसा, उनकी रचनात्मकता को सराहा और उनके सपनों व रुचियों को जानने की कोशिश की। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी बनाई पेंटिंग्स और कार्ड उपहार स्वरूप दिए, जिन्हें देखकर राज्यपाल ने उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की।

बच्चों की कला-सृजनात्मकता की सराहना
राज्यपाल ने कहा बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि समाज को बच्चों के अधिकारों और उनके विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल खुशियां बांटने का माध्यम हैं, बल्कि समाज को बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराने का भी जरिया हैं। बच्चों ने राज्यपाल को अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए हाथ से बनाई गई पेंटिंग, कार्ड और पत्र भेंट किए। राज्यपाल ने बच्चों की कला और सृजनात्मकता की सराहना की और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 



सभी ने दी शुभकामनाएं 
कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, विश्वविद्यालयों के कुलपति और राजभवन के अधिकारियों ने राज्यपाल को जन्मदिन की बधाई दी। सभी ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए उनके सेवा भाव की सराहना की। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ. सुधीर महादेव बोबडे और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Also Read