UP News : एएनटीएफ ने 2024 में जब्त किए 130.88 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ, 260 की गिरफ्तारी

UPT | 2024 में 130.88 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जब्त।

Dec 30, 2024 22:40

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की 2024 में अभी तक की गई कार्रवाई में कुल 117 मुकमदे दर्ज हुए हैं। जिसमें 260 की गिरफ्तारी हुई है।

Lucknow News : यूपी सरकार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए सरकार ने नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) गठन किया था। जो मादक पादार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने के लिए गठित एएनटीएफ ने वर्ष 2024 में अब तक 130 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है।

एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई
यूपी एएनटीएफ के आईजी अब्दुल हमीद ने सोमवार को इस साल की अब तक की कार्रवाई का ब्योरा दिया है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की 2024 में अभी तक की गई कार्रवाई में कुल 117 मुकमदे दर्ज हुए हैं। जिसमें 260 की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, 12,693.38 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसकी कुल कीमत 130 करोड़ 88 लाख 32 हजार रुपये आंकी गई है। ये मादक पदार्थ हेरोइन, चरस, गांजा, और अन्य ड्रग्स हैं।

युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए फुल मैराथन दौड़
नव वर्ष 2025 को नशामुक्त साल बनाने के उद्देश्य से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में 31 दिसम्बर को एक विशेष महिला फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह दस बजे दुबग्गा चौराहे से शुरू होकर भिठौली चौराहे तक आयोजित होगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर एक नशामुक्त महिला मेला भी आयोजित किया जाएगा। 'नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के तहत मैराथन दौड़ होगी। 
 

Also Read