Gold Smuggling : सोना तस्करी का हब बनता जा रहा यूपी, लखनऊ एयरपोर्ट स्टाफ की मिलीभगत का खुलासा, देखें आंकड़े

UPT | Lucknow Airport

Aug 10, 2024 16:16

एयर एशिया की उड़ान से आए संदिग्ध यात्री के पास से 2.10 लाख अमेरिकी डॉलर सहित थाईलैंड की मुद्रा बरामद की गई। वहीं एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के पास से अवैध तरीके से लाया तीन किलोग्राम सोना मिला है। इससे पहले जून माह में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर दम्माम से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6ई98 से कस्टम की टीम ने 846 ग्राम सोना पकड़ा था।

Lucknow News : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर एक बार फिर सोने की तस्करी का खुलासा हुआ है। इस बार राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की लखनऊ यूनिट ने पुख्ता जानकारी के आधार पर इस काम में लिप्त लोगों को पकड़ा है। लखनऊ एयरपोर्ट में विदेश से अवैध तरीके से सोना तस्करी के लाए जाने के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी के अन्य एयरपोर्ट पर भी ऐसे लोग पकड़े गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक यूपी में ​बीते दो वर्षों में सोने की तस्करी सात गुना बढ़ गई है। 

गिरोह की तर्ज पर सोना तस्करी का काम
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की लखनऊ यूनिट ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों के पास से तीन किलोग्राम विदेशी मूल की तस्करी का सोना जब्त किया गया है। इसके अलावा विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। जांच से पता चला है कि तस्करी का काम बेहद योजनाबद्ध तरीके से गिरोह की तर्ज पर आपसी समन्वय बनाकर किया जा रहा था। गिरोह के सदस्य सुरक्षा और सीमा शुल्क जांच को दरकिनार करने के लिए अपनी स्थिति का लाभ उठा रहे थे। बरामद किए गए सोने और मुद्रा को कानूनी जांच और 'हवाला' लेनदेन से बचने के लिए चोरी छिपे लाया गया था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत
एयर एशिया की उड़ान से आए संदिग्ध यात्री के पास से 2.10 लाख अमेरिकी डॉलर सहित थाईलैंड की मुद्रा बरामद की गई। वहीं एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के पास से अवैध तरीके से लाया तीन किलोग्राम सोना मिला है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 3.96 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों से गोमती नगर मुख्यालय में पूछताछ कर उनके अन्य साथियों को लेकर जानकारी जुटाई गई है।

यात्री और एयरपोर्ट स्टाफ की चकमा देने की कोशिश हुई नाकाम
बताया जा रहा है कि गोरखपुर निवासी अविनाश सिंह बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट से गुरुवार 1:30 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था। डीआरआई की टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से 2.10 लाख की कीमत के अमेरिकी डॉलर और थाईलैंड की मुद्रा बरामद की। इसके अलावा एक ग्राउंड स्टाफ तनवीर मुस्तफा के पास से तीन किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। तनवीर लखनऊ एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ कंपनी में काम करता था। प्रकरण में मदद करने के आरोप में लखनऊ एयरपोर्ट पर ही एयरलाइंस कंपनी में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात डेनिम को भी गिरफ्तार किया गया है।

डीआरआई की टीम पहले से थी सतर्क 
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अफसरों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात डेनिम के कुछ लोगों की एयरपोर्ट से तस्करी करने में मदद करने की मुखबिर से जानकारी मिली थी। इसे लेकर टीम को अलर्ट किया गया। कस्टम टीम को जांच के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया। इस पर उसकी जांच की गई तो उसके पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपए जब्त किए गए। बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपए थाई मुद्रा शामिल है। उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। पूछताछ के बाद तस्करी सिंडीकेट के सभी चार आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

जून में भी पकड़ा गया था अवैध सोना
इससे पहले जून माह में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर दम्माम से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6ई98 से कस्टम की टीम ने 846 ग्राम सोना पकड़ा था। इसकी कीमत तब 61.79 लाख रुपए बताई गई थी। चेकिंग स्टाफ को सोना फ्लाइट में पॉलिथीन में रखा मिला था। कस्टम की टीम ने सोने को जब्त कर लिया था।

सोने की तस्करी के मामलों में इजाफा 
यूपी में सोने के तस्करी के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। कस्टम ने वर्ष 2022-23 में 20 किलोग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था जो 2023-2024 में बढ़कर 140 किलोग्राम हो गया। लखनऊ व वाराणसी एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा सोना पकड़ा गया। ये सोना दुबई के रूट से पहुंच रहा है। वहीं सड़क मार्ग से नेपाल, नाॅर्थईस्ट से म्यांमार और बांग्लादेश से इसकी तस्करी भी बढ़ी है। कस्टम विभाग की टीम ऐसे मामलों को लेकर अब बेहद सतर्कता बरत रही है। गिरोह के रूप में इस काम में लिप्त लोगों को पकड़ना उसके लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। कस्टम विभाग के अधिकारी पासपोर्ट और ट्रैवल डिटेल्स डाटा के आधार पर भी यात्रियों की जांच पड़ताल में लगे हैं।

Also Read