UP By Election : यूपी उपचुनाव में ओवैसी की एंट्री, 18 नवंबर को इन सीटों पर माहौल बनाने को करेंगे दौरा

UPT | AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Nov 12, 2024 16:06

यूपी में उपचुनाव से पहले जहां एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष पोस्टरवार के जरिए एक दूसरे पर हमलावर है वहीं अपनी तकरीरों के लिए चर्चित हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस सियासी मैदान में एंट्री लेने वाले है।

Lucknow News : ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी उपचुनाव में माहौल बनाने वाले हैं। ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उत्तर प्रदेश में पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) के साथ गठबंधन में उपचुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियों ने इस गठबंधन को अखिलेश यादव के पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की तर्ज पर पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुसलमान नाम से लोकसभा चुनाव के दौरान बनाया था।

यूपी में 6 सीटों पर लड़ रहा पीडीएम गठबंधन
यूपी में ओवैसी और पल्लवी पटेल का पीडीएम कुल 6 सीटों पर उपचुनाव लड़ रहा है। इसमें पल्लवी पटेल की अपना दल दो सीटों पर, डॉक्टर प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी एक सीट पर और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तीन सीटों पर मैदान में है। हालांकि 2024 के लोक सभा चुनाव में यह गठबंधन कोई गुल नहीं खिला सका। लेकिन, उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में एक बार फिर पीडीएम गठबंधन पक्ष और विपक्ष दोनों से ही दो-दो हाथ करने के लिए उतर गया है। उपचुनाव को लेकर ओवैसी 18 नवंबर को मीरापुर और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक इस दौरान आवैसी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे।



20 नवंबर को होगा यूपी में उपचुनाव 
यूपी में पहले 13 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव होना था। निर्वाचन आयोग के नए कार्यक्रम के मुताबिक अब ये 20 नवंबर को होना है। निर्वाचन आयोग से उपचुनाव की मतदान तिथि को कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते आगे बढ़ाने की अपील की गई थी। इसके पक्ष में कहा गया कि इस दिन धार्मिक लोग अपने क्षेत्र में न होकर गंगा किनारे होंगे, जिससे मतदान प्रतिशत में गिरावट आएगी। इस अपील पर विचार करते हुए निर्वाचन आयोग ने यूपी में उपचुनाव की तारीख बदलकर आगे बढ़ा दी है।

Also Read