प्रतापगढ़ के उपभोक्ता अनुराग माही ने कहा कि उनके खंड में 40 मीटर के अंदर भी एस्टीमेट में किसानों के नए कनेक्शन पर ट्रांसफार्मर चार्ज किया जा रहा है और घूस देने पर उसे हटा दिया जाता है। वहीं अलीगढ़ के खैर निवासी किसान ब्रह्म दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि रिश्वत देने पर अवैध लाइन बनवाकर निजी नलकूप चालू करा दिया जाता है और घूस नहीं देने पर अनाप-शनाप एस्टीमेट बनाकर शोषण किया जा रहा है।