यूपी में 80 पुलिस निरीक्षकों को दिवाली का तोहफा : सीओ के पद पर मिला प्रमोशन, आदेश जारी

UPT | UP Police Promotion

Oct 25, 2024 21:01

शासनादेश में कहा गया है कि चयन से सम्बन्धित यदि कोई याचिका या प्रत्यावेदन विचाराधीन हो, तो चयन इस मामले में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन होगा। इसके साथ ही गया है कि प्रोन्नति आदेश में शामिल कर्मियों की तैनाती से पूर्व उनके विरुद्ध किसी प्रकार की अनुशासनिक कार्रवाई आदि नहीं चल रही है।

Lucknow News : यूपी पुलिस में दीपावाली से पहले 80 निरीक्षकों को इंस्पेक्टर से पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। इनमें प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस निरीक्षक (नागरिक पुलिस) एवं प्रतिसार निरीक्षक-कंपनी कमांडर के पद पर तैनात वर्दीधारी शामिल हैं। लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के अधीन गठित विभागीय चयन समिति की बैठक में इनके नामों को मंजूरी दी गई।

गृह विभाग ने जारी किए आदेश
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस निरीक्षक (नागरिक पुलिस) एवं प्रतिसार निरीक्षक-कंपनी कमांडर को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पुलिस उपाधीक्षक, साधारण वेतनमान वेतनमान 15,600-39,100 ग्रेड-पे 5400 पुनरीक्षित पे- मैट्रिक्स-लेवल-10 56,100-1, 77,500 में प्रोन्नत किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है।



प्रमोशन पाने वाले निरीक्षकों की सूची
जिन पुलिस निरीक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिला है, उनमें  बृजेश कुमार वर्मा (पूर्व से आरक्षित पद के सापेक्ष), संजय कुमार सिंह, सतीश कुमार रावत सुरजन सिंह, द्रविण कुमार सिंह, धर्मेश कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम रत्न सिंह, अजीत सिंह, संजीव कुमार तोमर, रमेश नरायन त्रिपाठी, पोसीराम, मुकेश कुमार गौतम, उमेश पंवार, जयशंकर मिश्र, दुष्यन्त कुमार सिंह (पूर्व से आरक्षित पद के सापेक्ष), देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार त्यागी, अजीत रोरिया, अशोक सोलंकी, अशोक कुमार, दिनेश सिंह, राजबहादुर सिंह, अन्जनी कुमार तिवारी, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, देवेन्द्र नाथ मिश्र, संजय कुमार, अरुण कुमार राय, पंकज वर्मा, महेश पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, रामबाबू शुक्ल, नरेश कुमार, अजय कुमार सिंह, पहुंप सिंह, यादवेन्द्र कुमार राय, अवनीश दीक्षित, सुनील कुमार, राम दवन, मधु नाथ मिश्रा, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार मिश्रा, राजेश कुमार द्विवेदी, राज कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार राय, मनोज कुमार मिश्रा, संजीव कुमार विश्नोई, रणधीर कुमार मिश्रा, सर्वदवन सिंह, विजय कुमार सिंह, आजाद सिंह केशरी, बृजेश कुमार सिंह, अनिल चन्द्र तिवारी, संजय वर्मा, मनोज कुमार पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रामगोपाल शर्मा, समीर कुमार सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मीकान्त मिश्रा और अरविंद कुमार शामिल हैं। इसके अलावा परिणामी रिक्ति के सापेक्ष सुधीर पाल धामा, हरि नारायण मिश्र, सुनील कुमार वर्मा, भगवान दास, मनोज कुमार सिंह, सत्य नरायन मिश्रा, वेद प्रकाश राय और अरुण कुमार पाठक शामिल हैं।

प्रतिसार निरीक्षक-कंपनी कमांडर को भी मिला प्रमोशन
इसके अलावा प्रतिसार निरीक्षक-कंपनी कमांडर में वीरेन्द्र कुमार, राकेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, सोमवीर सिंह सिरोही, आशुतोष कुमार सिंह, अनीस कुमार मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह और अतुल कुमार सिंह शामिल हैं।

तैनाती से पहले जांच 
शासनादेश में कहा गया है कि चयन से सम्बन्धित यदि कोई याचिका या प्रत्यावेदन विचाराधीन हो, तो चयन इस मामले में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन होगा। इसके साथ ही गया है कि प्रोन्नति आदेश में शामिल कर्मियों की तैनाती से पूर्व उनके विरुद्ध किसी प्रकार की अनुशासनिक कार्रवाई आदि नहीं चल रही है, इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का स्वयं संतुष्ट होना जरूरी है। अगर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत कार्मिक के विरुद्ध प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आता है तो तत्काल सम्बन्धित कार्मिक की प्रोन्नति पर रोक लगाते हुए इस संबंध में शासन को जानकारी दी जाए।

Also Read