JEECUP Answer Key 2024 : यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

UPT | UP Polytechnic Exam

Jun 22, 2024 01:23

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 23 जून तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

Short Highlights
  • अभ्यर्थी 23 जून तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं
  • अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क देना होगा 
  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं 
Lucknow News :  उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 23 जून तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 से 20 जून के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां 23 जून तक दर्ज कराई जा सकती हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क अदा करना होगा, परिषद केवल निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त आपत्तियों पर विचार करेगा, इसके बाद आने वाली आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किया जाएगा।

JEECUP Answer Key 2024 ऐसे चेक करें:
•    आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
•    होम पेज पर जा कर आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
•    रोल नंबर और पासवर्ड इंटर कर लॉग इन करें।
•    आंसर-की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
•    इसे चेक करें और डाउनलोड करें।

रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग और एडमिशन का शेड्यूल जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPJEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख  सकते हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई तक चली थी। सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। पहले परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में इसका शेड्यूल बदल दिया गया था। 

Also Read