यूपीपीएससी सीएसएएसई का एडमिट कार्ड जारी : 18 अगस्त को होगी परीक्षा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

UPT | UPPSC CSASE Admit Card

Aug 10, 2024 22:07

यूपीपीएससी सीएसएएसई के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित...

Short Highlights
  • सीएसएएसई 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी 
  • परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी
  • यह परीक्षा प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित की जाएगी
Lucknow News :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा (सीएसएएसई) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में यूपीपीएससी सीएसएएसई के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटा 30 मिनट पहले पहुंचना होगा, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

इन जिलों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा प्रदेश के पांच जिलों - प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर नगर और मेरठ में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केवल एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। जो कि सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैध पहचान पत्र की मूल और फोटोकॉपी तथा दो फोटोग्राफ लाने की आवश्यकता होगी।



कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न बिंदुओं का पालन करें।
  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा
  • अब होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें
  • अब नए पेज पर अपना ओटीआर नंबर, जन्मतिथि और लिंग दर्ज करना होगा
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • उम्मीदवार यहां एडमिट कार्ट डाउनलोड पर क्लिक कर दें
  • डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें 
ये भी पढ़ें- भदोही में होगा इंडिया कार्पेट एक्सपो 2024 : 350 करोड़ तक के कारोबार की उम्मीद, 12 अगस्त से शुरू होगी स्टॉल बुकिंग

Also Read