यूपी में जमकर बरस रहा निवेश : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के 5 महीने के अंदर धरातल पर उतरी परियोजनाएं

UPT | यूपी में जमकर बरस रहा निवेश

Aug 01, 2024 14:55

उत्तर प्रदेश में सरकार के लगातार प्रयास के बाद अब निवेश भी आने लगा है। फरवरी 2024 में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (जीबीसी 4.0) के तहत 14,701 परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ।

Short Highlights
  • यूपी में जमकर बरस रहा निवेश
  • मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश
  • सैमसंग यूनिट पर भी दी जानकारी
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में सरकार के लगातार प्रयास के बाद अब निवेश भी आने लगा है। फरवरी 2024 में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (जीबीसी 4.0) के तहत 14,701 परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ, जिसमें 10 लाख 81 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया। इसके पांच महीने के भीतर, 1.14 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विधानसभा में जानकारी दी कि इस निवेश से 34 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश
जीबीसी 4.0 के तहत, अब तक 3,984 परियोजनाओं का वाणिज्यिक संचालन प्रारंभ हो चुका है, जिसमें कुल 1,14,345 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इन परियोजनाओं में विभिन्न सेक्टरों जैसे मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर, और हेल्थ शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लॉ एंड ऑर्डर में सुधार के कारण देश और विदेश के बड़े निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। सेक्टर वार निवेश का विश्लेषण करते हुए, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सबसे अधिक 61,622 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, इसके बाद अर्बन और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 21,205 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। अन्य क्षेत्रों में भी निवेश किया गया है, जैसे कि कृषि, स्वास्थ्य, और पर्यटन, जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को विविधता प्रदान कर रहे हैं। कुल मिलाकर, इन परियोजनाओं से प्रदेश की औद्योगिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है।

सैमसंग यूनिट पर भी दी जानकारी
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सैमसंग की यूनिट के यूपी से कर्नाटक शिफ्ट होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सैमसंग की मोबाइल डिस्प्ले इकाई यूपी में अब भी सक्रिय है। उन्होंने बताया कि यूपी में इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट 22.09% है, जो कि भारत सरकार की रिपोर्ट पर आधारित है। सैमसंग की इकाई के संचालन में कोई समस्या नहीं है और कंपनी ने उत्तर प्रदेश में निवेश के अपने कमिटमेंट को पूरा किया है। प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के पालन की जानकारी देते हुए औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि पिछले छह महीनों में 3.5 लाख किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक नष्ट किया गया है। इसके साथ ही, प्रतिबंधित प्लास्टिक के निर्माण और बिक्री करने वालों से 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, और किसी भी उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

फरवरी में आयोजित हुआ था GBC 4.0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई अलग-अलग योजनाओं पर कार्य शुरू हुआ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बाद, राज्य ने 14,000 से अधिक परियोजनाओं को लागू किया, जिनमें लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ और 33.50 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए। इस सफलता को बनाए रखने के लिए, राज्य सरकार ने 19-21 फरवरी 2024 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर 20 फरवरी को 'एफडीआई और एआई – यूपी में अवसरों की खोज' पर एक कॉन्क्लेव भी आयोजित किया गया, जिसमें उद्योग के नेता और निवेशक एकत्रित हुए।

Also Read