साल 2025 : लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में 2 हजार से ज्यादा नए बेड, डॉक्टरों की भर्ती और बेहतर सुविधाओं का दावा

UPT | लखनऊ के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में साल 2025 में सुविधाओं का विस्तार

Dec 30, 2024 16:47

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने जानकारी दी कि संस्थान में 1000 बेड का नया अस्पताल बन रहा है। इसके साथ ही, न्यूरो साइंस सेंटर की सेवाएं जल्द शुरू होंगी।

Lucknow News : राजधानी के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद नए साल में भी जारी रहेगी। इस वर्ष बलरामपुर, सिविल और लोकबंधु अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में विभिन्न सुविधाओं का इजाफा हुआ है। इनमें नई जांच शुरू होने से लेकर, बेड में इजाफा, नई ओपीडी की शुरुआत और डिजिटल पेमेंट जैसे कदम उठाने से मरीजों को लाभ मिला, वहीं अब आने वाले साल में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) में गंभीर मरीजों को लेकर नई सुविधाओं में इजाफा होगा। इससे राजधानी में सरकारी चिकित्सा संस्थान आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में करीब 2127 नए बेड मरीजों को उपलब्ध कराने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गई है।

एसजीपीजीआई : 87 नए डॉक्टरों की भर्ती के साथ नए विभागों की स्थापना
प्रदेश सरकार के फैसले के तहत एसजीपीजीआई में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आठ नए विभागों की स्थापना की जा रही है। इन विभागों में पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजी, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी, सिर और गर्दन सर्जरी, संक्रामक रोग, ऑर्थोपेडिक विभाग और सलोनी हार्ट सेंटर जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल होंगे। इन विभागों के लिए 87 डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा चुका है। अब नए साल में इन पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति होने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे विभिन्न संकायों में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमन के अनुसार, यह कदम प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देगा।



केजीएमयू : रोबोटिक सर्जरी और नए भवन की योजना
इसी तरह केजीएमयू में भी वर्ष 2025 के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की तैयारी कर ली गई है। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के अनुसार, संस्थान को 6.5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यहां नर्सिंग हॉस्टल, क्लीनिकल ब्लॉक और पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज की स्थापना होगी। इसके साथ ही, 500 बेड का ट्रॉमा-2 सेंटर, डेटा साइंस सेंटर और लारी कार्डियोलॉजी विभाग में 92 नए बेड जुड़ेंगे।

राम मनोहर लोहिया संस्थान : एक हजार बेड का नया अस्पताल
वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने जानकारी दी कि संस्थान में 1000 बेड का नया अस्पताल बन रहा है। इसके साथ ही, न्यूरो साइंस सेंटर की सेवाएं जल्द शुरू होंगी। रोबोटिक सर्जरी की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की जा रही है। इन सुविधाओं के शुरू होने से बड़ी संख्या में लखनऊ और आसपास के जनपदों के मरीजों को इलाज में फायदा मिलेगा।

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान : 535 नए बेड की तैयारी
इसके अलावा कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि साल 2025 में 535 नए बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी संबंधी सुविधाएं भी जल्द शुरू होंगी।

सरकारी अस्पतालों में नई सुविधाएं
  • थैलेसीमिया जांच सुविधा सरकारी पैथोलॉजी में शुरू।
  • डिजिटल पेमेंट सुविधा बलरामपुर, सिविल और लोकबंधु अस्पतालों में उपलब्ध।
  • टूडीईको जांच सुविधा सिविल अस्पताल में शुरू।
  • जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में 10 बेड पर भर्ती की शुरुआत।
  • लोकबंधु अस्पताल में डीएनबी कोर्स की शुरुआत।
नए साल में मरीजों को मिलेंगी ये राहतें
  • एमआरआई मशीन बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल में।
  • डायलिसिस यूनिट लोकबंधु अस्पताल में शुरू होगी।
  • आईसीयू बेड ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी महानगर और रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में उपलब्ध होंगे।
  • काकोरी और गोसाईगंज में मदर एंड चाइल्ड विंग का संचालन।

Also Read