प्रदेश सरकार यूपी को गरीबी मुक्त बनाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश के अति गरीब परिवारों को चिह्नित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। इस दिशा में सर्वेक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू की गई है।