Meerut News : बुर्का पहनकर कोर्ट में पहुंचा 25 हजारी, जज से बोला... सर! मुझे जेल भेज दीजिए

फ़ाइल फोटो | डी-155 गैंग का सरगना गैंगस्टर 25 हजारी अमित मरिंडा

Nov 17, 2024 10:14

अमित मरिंडा  को पुलिस एनकाउंटर का डर सता रहा था। जिन दो थानों नौचंदी और मेडिकल की पुलिस का गैंगस्टर को संरक्षण मिला हुआ था। एसएसपी के कड़े रूख से दोनों थानों की पुलिस ने अमित ​मरिंडा की मदद से हाथ खींच लिए थे। 

Short Highlights
  • जमानत तुड़वाकर जेल गया कुख्यात अमित मरिंडा
  • दो थानों की पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
  • कुख्यात को पकड़ने के लिए एसएसपी ने बनाई थी टीम
Meerut Crime News : मेरठ में 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश गैंगस्टर अमित मरिंडा ने पुलिस एनकाउंटर के डर से बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अमित मरिंडा  को पुलिस एनकाउंटर का डर सता रहा था। जिन दो थानों नौचंदी और मेडिकल की पुलिस का गैंगस्टर को संरक्षण मिला हुआ था। एसएसपी के कड़े रूख से दोनों थानों की पुलिस ने अमित ​मरिंडा की मदद से हाथ खींच लिए थे। 

सरेराह गोली चलाने, जानलेवा हमले के कई मामले दर्ज
बता दें अमित मरिंडा पर दुष्कर्म के अरोप में फंसाने और सरेराह गोली चलाने, जानलेवा हमले के कई मामले दर्ज थे। इस मामले में नौचंदी थाना और मेडिकल पुलिस की कई बार किरकिरी भी हो चुकी थी। दोनों थानों की पुलिस का गैंगस्टर अमित मरिंडा का संरक्षण प्राप्त था। अमित मरिंडा डी-155 गैंग का सरगना है और उस पर 25 हजार का इनामी घोषित है। सूत्रों की माने तो अमित गोवा में छिपा हुआ था। पिछले दिनों गैंगस्टर अमित के एक अन्य साथी टिल्लू पंडित को नौचंदी थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया था। टिल्लू पंडित को एक भाजपा नेता का संरक्षण प्राप्त है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कोर्ट से रिमांड स्वीकृत कराकर अमित मरिंडा से पूछताछ की जाएगी। 

अमित मरिंडा का गैंग मेडिकल थाने में दर्ज
अमित मरिंडा के खिलाफ जानलेवा हमले, दुष्कर्म, रंगदारी और लूट के करीब 30 मुकदमे हैं। अमित मरिंडा के गिरोह का आतंक मेरठ के मेडिकल, लोहियानगर, सिविल लाइन, भावनपुर और नौचंदी थानों में आतंक है। सरेआम लोगों से मारपीट और फायरिंग करना गिरोह के सदस्यों का शौक है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जुलाई माह में अमित मरिंडा का गैंग मेडिकल थाने में दर्ज किया था। इसके बाद नौचंदी थाने में अमित की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। 
 

Also Read