नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

UPT | विधायकों ने सीएम का जताया आभार

Nov 23, 2024 00:39

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V तक मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए यातायात को और भी सुगम बनाना है।

नोएडा के विधायक जताया आभार
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने इस परियोजना की मंजूरी पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए गर्व का दिन है! मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-V तक 17.435 किमी लंबी एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार को मंजूरी दी है।"
  ग्रेटर नोएडा के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जाहिर की खुशी
ग्रेटर नोएडा के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की और एक्स पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, "मंत्री परिषद ने इस परियोजना के लिए प्रस्तुत डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत लगभग 2,991.60 करोड़ रुपये है। इस फैसले से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा और भी आसान हो जाएगी।"
 

#UPCM श्री @myogiadityanath जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने सेक्टर-51 (नोएडा) स्टेशन से लेकर ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क V (ग्रेटर नोएडा) तक 17.435 KM लम्बाई के एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्तावित विस्तार के संबंध में प्रस्तुत DPR को अनुमोदित कर दिया है। इस परियोजना की लागत… pic.twitter.com/rClKtvYcaN

— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) November 22, 2024 परियोजना की लागत और विस्तार की योजना
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार की लागत ₹2,991.60 करोड़ अनुमानित है। इस विस्तार के साथ, क्षेत्र में आवागमन की सुविधा और भी बेहतर होगी, जिससे यातायात के दबाव में कमी आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, यह मेट्रो विस्तार क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा और आवासीय तथा वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा।



परियोजना पर करोड़ों का आएगा खर्च
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने लोकभवन में बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-'पांच' (V) तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसमें 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी।

ये भी पढ़ें- यातायात जाम को कहो अलविदा : क्रॉसिंग रिपब्लिक पर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, नोएडा आने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव जोड़ने का निर्णय
इसके साथ ही साथ चित्रकूट में 800 मेगावॉट की सौर परियोजना में ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन के लिए धन आंवटन को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव को जोड़ने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है। यह फैसला कानपुर नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मंत्री परिषद् ने कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव जोड़ने का फैसला लिया है। कानपुर नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत लिया गया है।

Also Read