Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

UPT | दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा का संचालन

Nov 22, 2024 15:10

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है

Short Highlights
  • एएलटी और आश्रम रूट पर ई बसों का संचालन किया बंद
  • दिलशाद गार्डन रुट पर चलाई जाएंगी पांच ई-बसें
  • दिल्ली और गाजियाबाद के बीच और बसों को चलाने की योजना
Ghaziabad news : गाजियाबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा का संचालन किया जाएगा। यह रूट दिल्ली और गाजियाबाद के बीच का मुख्य मार्ग है। यहां से रोजाना बडी संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं। इसके संचालन से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर एएलटी और आश्रम रूट पर यात्री नहीं मिलने पर इन रूटों पर स्थायी तौर पर ई-बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।

सबसे अधिक बसें पुरान बस अड्डा से लोनी तक 
डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने बताया की दिलशाद गार्डन से छपरौला रूट का निरीक्षण किया जा रहा है। इस रूट पर पांच ई-बसें चलाई जानी हैं। जल्द ही कार्य योजना बनाकर बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कौशांबी से गोविंदपुरम-5, गोविंदपुरी-9, दादरी-14, दिलशाद गार्डन से मसूरी-5, पुराना बस अड्डा से लोनी-15 रूट पर कुल 48 ई-बसों को चलाया जा रहा है। डिपो में अभी दो ई-बसें खराब हैं, जिन्हें जल्द ठीक कराकर दोबारा संचालन शुरू किया जाएगा।

यात्रियों को नहीं मिल रहा ई-कार्ड 
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है। मगर यात्रियों को कार्ड नहीं मिलने से ई-बस में यात्रियों को सफर महंगा पड़ रहा है। यात्री सुरेश ने बताया कि रोजाना कौशांबी से दादरी के लिए ई-बस से यात्रा करते हैं।

परिचालक से कार्ड की मांग कर रहे हैं लेकिन नहीं मिल रहा
शुरू में कार्ड से यात्रा कर रहा था। मगर कार्ड खो गया, उन्होंने बताया कि तीन दिन से परिचालक से कार्ड की मांग कर रहे हैं लेकिन नहीं मिल रहा है। डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना का कहना है कि रोजाना परिचालकों को कार्ड देकर भेजा जा रहा है। इसके लिए बस में परिचालक से घोषणा कराई जाएगी।

Also Read