संभल मस्जिद विवाद : यति नरसिंहानंद का बयान, बोले- अरब की मस्जिदों के नीचे भी मंदिर निकलेंगे

UPT | डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती

Nov 22, 2024 14:38

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने संभल की शाही जामा मस्जिद के विवाद को लेकर जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर पलटवार किया है...

Ghaziabad News : गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने संभल की शाही जामा मस्जिद के विवाद को लेकर जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर पलटवार किया है। यति नरसिंहानंद ने कहा कि यदि अरब की मस्जिदों का सर्वे कराया जाए तो उनके नीचे भी किसी न किसी मंदिर या पूजा स्थल के अवशेष मिलेंगे।

हिंदू पक्ष का दावा स्थल पर था मंदिर
संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष का दावा है कि यह कभी हरिहर मंदिर था। जिसे तोड़कर जिहादियों ने मस्जिद का निर्माण किया। यह मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है। इस मुद्दे पर अपने बयान में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश की शांति भंग हो सकती है। यति नरसिंहानंद ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि तुम अकेले ऐसे समुदाय हो जो सच्चाई का सामना करने से डरते हैं।



सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता
यति नरसिंहानंद ने आगे कहा कि 29 नवंबर तक इस मामले की रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है और हाल ही में सर्वे टीम ने मस्जिद के अंदर जाकर जांच की है। उन्होंने मौलाना मदनी को चुनौती दी कि गड़े मुर्दे उखाड़ने से सच्चाई का पता चलेगा और यह स्पष्ट होगा कि इतिहास में क्या हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मौलाना मदनी एक ऐसे गिरोह का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य हिन्दुओं को नुकसान पहुंचाना है। यति नरसिंहानंद ने मदनी की धमकी को नकारते हुए कहा कि सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता और हिन्दू समुदाय को अपने इतिहास की रक्षा करनी चाहिए।

Also Read