नोएडा प्ले स्कूल में शर्मनाक कांड : वाशरूम में मिला हिडन कैमरा, जानें कैसे पकड़ा गया आरोपी

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Dec 18, 2024 13:46

प्ले स्कूल की एक शिक्षिका ने 10 दिसंबर को स्कूल के वाशरूम में जाने के दौरान बल्ब होल्डर में कुछ संदिग्ध पाया था। जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो उसमें एक जासूसी कैमरा लगा हुआ था...

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को पुलिस ने जानकारी दी कि थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक प्ले स्कूल के शौचालय में बल्ब होल्डर के अंदर एक हिडन कैमरा पाया गया, जिसके बाद स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्ले स्कूल की एक शिक्षिका ने 10 दिसंबर को स्कूल के वाशरूम में जाने के दौरान बल्ब होल्डर में कुछ संदिग्ध पाया था। जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो उसमें एक जासूसी कैमरा लगा हुआ था।

स्कूल का निदेशक गिरफ्तार
वहीं जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय ने यह जासूसी कैमरा ऑनलाइन ऑर्डर किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। स्कूल की टीचर ने दावा किया कि इससे पहले भी उन्हें स्कूल के वॉशरूम में एक और जासूसी कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को सौंप दिया था। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।



निदेशक ने किराए की बिल्डिंग में खोला था स्कूल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्ले स्कूल के निदेशक ने बताया कि उसने एक किराए की बिल्डिंग में प्ले स्कूल खोला था, जिसे उसने अप्रैल 2024 में शुरू किया था। उसने एक हिडन कैमरा ऑनलाइन 2200 रुपये में मंगवाया था, जिसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी, और वह कभी-कभी उसे लाइव देखता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इस कैमरे को बल्ब के होल्डर में छुपाकर दीवार पर लगा दिया था, ताकि किसी को इस बारे में जानकारी न हो। यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वाशरूम में लगा हुआ था।

ऑनलाइन मंगाया था कैमरा
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने नवंबर महीने में हिडन कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था, जो आईपी बेस्ड था। जानकारी के अनुसार, आरोपी डायरेक्टर पिछले 20 दिनों से इस कैमरे की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर देख रहा था। पुलिस अब डायरेक्टर के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरणों की भी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने और क्या रिकॉर्डिंग या संदिग्ध गतिविधियां की हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोतवाली फेज 3 पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ शुरू कर दी है। महिला टीचर का आरोप है कि इससे पहले भी स्कूल के वॉशरूम में एक टूटा हुआ कैमरा मिल चुका था। हालांकि, पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए कैमरे में फिलहाल किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं मिली है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष के बेटे का मिला पता : बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ेगा AI इंजीनियर का परिवार, कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

Also Read