पति का नाम पंकज कुमार गुप्ता 51 वर्ष और पत्नी का नाम रीना 50 वर्ष था। दोनों का 12 वर्षीय एक मंदबुद्धि बेटा है।
Short Highlights
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन का मामला
दोनों को 12 साल का एक मंदबुद्धि बेटा
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Ghaziabad News : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या का मानकर चल रही है। पति का नाम पंकज कुमार गुप्ता 51 वर्ष और पत्नी का नाम रीना 50 वर्ष था। दोनों का 12 वर्षीय एक मंदबुद्धि बेटा है।
माता-पिता के पास छोड़ने जाते थे
दंपति अपने बेटे को प्रतिदिन पास में रहने वाले अपने माता-पिता के पास छोड़ने जाते थे। कल जब बेटे को छोड़ने नहीं गए तो घटना का पता चला। मामले में और जानकारी की जा रही है।
शवों को फंदे से उतरवाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में एक दंपती का शव फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दंपती के शवों को फंदे से उतरवाया और परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों में दंपती के माता पिता हैं।
पंकज के मोबाइल पर फोन किया
उन्होंने बताया कि उनका बेटा पंकज प्रतिदिन अपने बेटे को उनके पास छोड़ जाता है। आज जब वो बेटे को छोड़ने नहीं गए तो उन्होंने पंकज के मोबाइल पर फोन किया। काफी देर तक घंटी जाती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया इसके बाद उन्होंने पड़ोसी को फोन किया। तब जाकर इसकी जानकारी हुई।