बीआरवी क्रिकेट एकेडमी ने वत्स एकेडमी को दी मात : 143 रने से हराया, वैभव प्रताप बने मैन ऑफ द मैच

UPT | श्री हरि शंकर दीक्षित मेमोरियल 22वीं ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Dec 18, 2024 16:33

श्री हरि शंकर दीक्षित मेमोरियल 22वीं ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट टूंडला में एक रोमांचक मुकाबले में बीआरवी क्रिकेट एकेडमी ने वत्स क्रिकेट एकेडमी...

noida news : श्री हरि शंकर दीक्षित मेमोरियल 22वीं ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट टूंडला में एक रोमांचक मुकाबले में बीआरवी क्रिकेट एकेडमी ने वत्स क्रिकेट एकेडमी को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह मैच बीआरवी क्रिकेट एकेडमी के लिए शानदार प्रदर्शन का साबित हुआ। जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल लक्ष्य खड़ा किया और फिर गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन से विरोधी टीम को करारी हार दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआरवी का धमाल
बीआरवी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये। टीम के प्रमुख योगदानकर्ताओं में नवदीप (63 रन) और प्रियाश (38 रन) रहे जिन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन शॉट्स खेले। सोहम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और स्कोर को मजबूत किया।



लक्ष्य का पीछा करते हुए वत्स एकेडमी का संघर्ष
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वत्स क्रिकेट एकेडमी की टीम केवल 48 रन पर ही ढेर हो गई। बीआरवी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज वैभव प्रताप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 6 विकेट झटके और विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी ने टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीआरवी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज वैभव प्रताप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

Also Read