Ghaziabad News : गाजियाबाद में बेहद खराब हालात, हवा हुई जहरीली कोहरे का येलो अलर्ट

UPT | Today Ghaziabad AQI

Dec 18, 2024 08:51

लोगों को सांस लेने में परेशानी और गले में खराश और आंखों में जलन की समस्याएं हो रही हैं। अगले तीन दिन के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Short Highlights
  • खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण 
  • 400 के ऊपर दर्ज किया गया एक्यूआई
  • गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर 
Ghaziabad Weather, Ghaziabad AQI : गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। बुधवार को गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं। लोगों को सांस लेने में परेशानी और गले में खराश और आंखों में जलन की समस्याएं हो रही हैं। अगले तीन दिन के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद के प्रमुख स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर है। मौसम विभाग ने 3 दिन का येलो अलर्ट जारी किया।
आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया।  

जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा
हवा की मंद गति, स्मॉग और सुबह मध्यम स्तर के कोहरे के कारण गाजियाबाद की हवा और जहरीली हो गई है। औसत एक्यूआइ 400 से अधिक यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इंदिरापुरम में एक्यूआइ 450 से अधिक यानी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया।
इस तरह गाजियाबाद लगातार दूसरे दिन देश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। इससे सांसों पर आफत बढ़ी है और स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और आंखों में जलन की भी कई शिकायतें सामने आईं।

जब ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू हैं
इस माह पहली बार हवा की गुणवत्ता इस स्तर तक खराब हुई है। वह भी तब जब ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू हैं। सीपीसीबी के अनुसार अगले तीन दिन वायु प्रदूषण से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

गाजियाबाद देश में दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर 
सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, 430 एक्यूआइ के साथ गाजियाबाद देश में दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। इसके बाद दो दिन यह बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।
 

Also Read