Ghaziabad News : पर्यटन विभाग बनाएगा सिद्धपीठ श्री दुग्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर के विकास कार्यों की डीपीआर

UPT | सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर सौन्दर्यकरण और विकास को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह।

Dec 18, 2024 09:13

मंदिर की महत्ता के दृष्टिगत पर्यटन विभाग के माध्यम से डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिर्पोट(डीपीआर) बनाई जा रही है। बैठक के दौरान बताया कि मंदिर के सौन्दर्यकरण, सड़क का उच्चीकरण और पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है।

Short Highlights
  • जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक
  • मंदिर के सौंदर्यकरण, सड़क उच्चीकरण और बनेगी पार्किंग
  • मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने हेतु बैंच लगवाई जायेगी
Ghaziabad News : अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कार्यालय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सिद्धपीठ श्री दुग्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में विकास कार्यों से सम्बंधित बैठक हुई। बैठक में संलग्न सूची के अनुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, लोक निमार्ण विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान मंदिर की भौगोलिक स्थिति, पौराणिक महत्ता, इतिहास व वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी।

मंदिर की महत्ता के दृष्टिगत
मंदिर की महत्ता के दृष्टिगत पर्यटन विभाग के माध्यम से डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिर्पोट(डीपीआर) बनाई जा रही है। बैठक के दौरान बताया कि मंदिर के सौन्दर्यकरण, सड़क का उच्चीकरण और पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने हेतु बैंच लगवाई जायेगी। भक्तजनों को मंदिर की महत्वता, अध्यात्म, संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इस प्रकार के निर्माण कार्य व व्यवस्था की जायेगी।

वैज्ञानिक व बेहतर तैयारियों की जा रही
मंदिर में स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था हेतु वैज्ञानिक व बेहतर तैयारियों की जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने नगर निगम, जीडीए, पीडब्लूडी, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति को उक्त कार्य को पूर्ण कराने के सम्बंध में आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द की कार्य को पूर्ण कराने हेतु अपनी—अपनी रिर्पोट शीघ्र प्रस्तुत करें। बैठक में राजेश सिंह जीडीए सचिव, एडीएम ई रणविजय सिंह, रामराजा पीडब्लूडी, सुरेश रावत पर्यटन अधिकारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह डीआईओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इतिहास व पौराणिक महत्ता, भौगोलिक स्थिति
सिद्धपीठ श्री दुग्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर ग्राम कैला, परगना लोनी, तहसील गाजियाबाद में स्थित है, मंदिर प्रांगण कई खसरों में है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार रावण के पिता ऋषि विश्रवा शिवलिंग की पूजा की जाती थी। यह भी मान्यता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मंदिर का जीर्णोंद्धार कराया गया था।

अपेक्षित विकास कार्य
मंदिर की महत्ता के दृष्टिगत पर्यटन विभाग के माध्यम से डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिर्पोट(डीपीआर) बनाई जा रही है। बैठक के दौरान बताया कि मंदिर के सौन्दर्यकरण, सड़क का उच्चीकरण और पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने हेतु बैंच लगवाई जायेगी।

मंदिर की महत्वता, अध्यात्म, संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी
भक्तजनों को मंदिर की महत्वता, अध्यात्म, संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इस प्रकार के निर्माण कार्य व व्यवस्था की जायेगी। बैठक में श्री राजेश सिंह जीडीए सचिव, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, श्री रामराजा पीडब्लूडी, श्री सुरेश रावत पर्यटन अधिकारी, श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह डीआईओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Also Read