ऑथर Jyoti Mishra

Uttar Pradesh News : नोएडा का होगा अपना घंटाघर, सेक्टर-18 मार्केट में बनेगी 'सेंट्रल विस्टा'

UPT | Central Vista in Noida

Jul 19, 2024 14:57

स्ट्रीट नंबर-17 में बाजार के जी ब्लॉक और तिकोना पार्क के बीच की सड़क के हिस्से को फुटपाथ और पाथवे बनाकर नए सिरे से संवारा जाएगा...

Uttar Pradesh News : नोएडा सेक्टर-18 बाजार में दिल्ली के सेंट्रल विस्टा की तरह पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और पाथवे बनाए जाएंगे। स्ट्रीट नंबर-17 में बाजार के जी ब्लॉक और तिकोना पार्क के बीच की सड़क के हिस्से को फुटपाथ और पाथवे बनाकर नए सिरे से संवारा जाएगा। बता दें इसके साथ ही एक घंटाघर भी बनेगा, जो श्रीनगर के लाल चौक पर बने घंटाघर जैसा होगा। जिसकी ऊंचाई तकरीबन 70 फुट की होगी। यह सेक्टर-38 ए स्थित मॉल और सेक्टर-18 मार्केट के बीच पुलिस चौकी की जगह पर बनाया जाएगा।

सेक्टर-18 मार्केट में बनेगी नोएडा की 'सेंट्रल विस्टा'
सेक्टर-18 मार्केट में स्ट्रीट नंबर-17 नोएडा की 'सेंट्रल विस्टा' होगी। दिल्ली के केंद्रीय प्रशासनिक क्षेत्र (सेंट्रल विस्टा) में पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ और पाथवे की झलक अब सेक्टर-18 में देखने को मिलेगी। स्ट्रीट नंबर-17 में मार्केट के जी ब्लॉक और तिकोना पार्क के बीच की सड़क शामिल होगी। इस प्रोजेक्ट में इस सड़क को नो-कार लेन बनाने के साथ तिकोना पार्क के पास एम्फीथिएटर और वॉटर वॉल बनाने के साथ ही पार्क के चारों तरफ के रास्तों को संवारने समेत कई काम करवाए जाएंगे।

घंटाघर श्रीनगर के लाल चौक पर बने घंटाघर जैसा होगा
बात करें घंटाघर की तो अब यूपी के नोएडा का भी अपना घंटाघर होगा। यह घंटाघर श्रीनगर के लाल चौक पर बने घंटाघर जैसा होगा। यह सेक्टर-38 ए स्थित मॉल और सेक्टर-18 मार्केट के बीच पुलिस चौकी की जगह पर बनाया जाएगा। पुलिस चौकी यहां से हटाकर एफओबी के पास मॉल की बाउंड्रीवॉल के साथ शिफ्ट की जाएगी। नोएडा अथॉरिटी ने घंटाघर बनाने के लिए इस जगह का चयन कर लिया है। साथ ही इसकी ऊंचाई करीब 70 फुट की होगी। अधिकारियों ने बताया कि घंटाघर के आस-पास बैठने के लिए बेंच और सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही फूल वाले पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण भी होगा। प्रोजेक्ट में करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लगात अनुमानित है। हालांकि पहले यह घंटाघर सेक्टर-18 मार्केट के अंदर बनवाने की तैयारी थी। लेकिन फिर अथॉरिटी द्वारा ऐसी जगह का चयन किया गया जहां पर ज्यादा लोग देख सकें।
 
प्रोजेक्ट का खास उद्देश्य क्या 
इस प्रोजेक्ट का खास उद्देश्य वाहनों की भीड़-भाड़ से अलग शहर के लोगों को एक ठिकाना ऐसा देने का है जहां पर वह कुछ देर बैठकर भी वक्त गुजार सकें। इसके लिए इस सड़क के दोनों तरफ Bollards लगवाए जाएंगे, जिससे कि दो और चार पहिया वाहन मार्केट के इस हिस्से में न पहुंच पाएं। नए सिरे से यह सड़क और सामने के फुटपाथ को डिजाइन किया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए करीब 6 करोड़ 92 लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर टेंडर जारी किया था। 9 एजेंसियां इस टेंडर में आई हैं। एजेंसियों के दस्तावेज का परीक्षण चल रहा है। अगर तीन एजेंसियां भी मानक पर खरी उतरी तो अथॉरिटी एक एजेंसी का चयन कर जल्द यहां पर काम शुरू करवाएगी। मार्केट के बरामदे से लेकर तिकोना पार्क के बीच 60 से ज्यादा बेंच, फ्लावर बेड, स्कल्पचर बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ कियोस्क भी बनेंगे। एक छोटा एम्फीथिएटर भी इस प्रोजेक्ट के में शामिल है। पार्क के तीनों तरफ फुटपाथ और रास्ते भी नए सिरे से बनेंगे। इस पूरे एरिया की लाइटिंग भी विशेष होगी। वहीं पार्क के अंदर ग्रीनरी को अथॉरिटी का उद्यान विभाग संवारेगा।

Also Read