स्टंटबाजी पड़ी महंगी : ट्रैफिक पुलिस ने 19500 रुपये का काटा चालान, कार सीज करने की तैयारी

UPT | युवक स्टंटबाजी करता हुआ

Sep 24, 2024 13:10

बता दें युवक के स्टंटबाजी का वीडियो विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक कार के बोनट पर बैठ कर रील बना रहा है। कार की स्पीड भी काफी है...

नोएडा न्यूज : नोएडा में एक युवक को कार के बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी महंगी पड़ गई। दरअसल स्टंट करने का वीडियो सामने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 19500 रुपए का चालान काट दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा कार सीज करने की भी तैयारी की जा रही है। कार नंबर के आधार पर तलाश की जारी है।

वीडियो जमकर वायरल
बता दें युवक के स्टंटबाजी का वीडियो विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक कार के बोनट पर बैठ कर रील बना रहा है। कार की स्पीड भी काफी है।


सख्त कार्रवाई की मांग
रील वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस को टैग करके सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि ये पूरा वीडियो 6 सेकंड का ही है, लेकिन इस तरह का स्टंट जान के लिए खतरनाक है। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर 19500 रुपए का चालान किया। गाड़ी को सीज करने की तलाश की जा रही है।

Also Read