Ghaziabad Weather : गर्मी करेगी परेशान या मिलेगी उमस से राहत, आज ऐसा रहेगा गाजियाबाद का मौसम

UPT | मौसम का मिजाज।

Sep 24, 2024 22:48

मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा। एनसीआर के जिलों में बारिश थमने से गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है।

Short Highlights
  • बारिश कम होने से तापमान बढ़ा
  • आज दिन में तेज धूप की संभावना
  • बारिश का सिलसिला थमने से बढ़ी गर्मी 
Ghaziabad News : मॉनसून की वापसी का दौर अब शुरू हो रहा है। गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में बारिश बंद होने से तापमान बढ़ा है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा। एनसीआर के जिलों में बारिश थमने से गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है।

गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में बारिश नहीं हुई
पिछले तीन-चार दिनों से गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के चलते तापमान बढ़ा है। घरों में एसी-कूलर शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं है। 

गर्मी करेगी परेशान
गाजियाबाद में मौसम बदल चुका है। तीन-चार दिनों से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में गाजियाबाद में तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। हालांकि बीच-बीच में बादल छाए रहने की उम्मीद है। गाजियाबाद-एनसीआर में तापमान 35 डिग्री के पार रहने की उम्मीद है। हालांकि 25 सितंबर से एक बार फिर से मौसम बदलेगा और 27 सितंबर तक बारिश की संभावना बन रही है। 

Also Read