नोएडा में दबंगों के बुलंद हौसले : गार्डन गैलरिया में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

UPT | गार्डन गैलरिया में दो पक्षों में हुई मारपीट

Jun 09, 2024 14:43

नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद है। नोएडा के मिनी सीपी कहे जाने वाले मार्केट में स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट का एक वीडियो भी...

Noida News : नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद है। नोएडा के मिनी सीपी कहे जाने वाले मार्केट में स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग मिलकर एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं वहीं, उसकी साथी एक महिला बीच बचाओ भी कर रही है। यह पूरा मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल का है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 
सोशल मीडिया पर एक 50 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर रहे हैं। बचाव में वह युवक भी हाथापाई करने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहने 8-10 लोग आ जाते हैं और पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास करते हैं। ड्रेस देखकर लग रहा है कि पीटने वाले लोग मॉल प्रबंधन की ओर से सुरक्षाकर्मी हैं। वह बार-बार उस युवक को बचाकर सुरक्षित जगह ले जाने का प्रयास करते हैं, लेकिन पीटने वाले लोग बार-बार उसे पकड़ लेते हैं और लात-घूंसे बजाने लगते हैं और जमीन पर घसीटने लगते हैं।
 
मिन्नतें करती रही महिला मित्र 
इस दौरान युवक के के साथ उसकी महिला साथी बचाने का प्रयास भी कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी कोई उसकी नहीं सुन रहा है। युवती उन युवकों से मिन्नते करते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन आरोपित युवक पीटने से नहीं मान रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस 
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष नशे में थे। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह अभी साफ नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि वीडियो कहां का और कब का है इसकी जांच कराई जा रही है। दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read