बदलता उत्तर प्रदेश : कम दामों पर अपना ई-वाहन चार्ज करवा सकेंगे गाजियाबाद के लोग

UPT | ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम अब शहर में 20 जगहों पर ई- चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी

Jan 15, 2025 09:02

बाजार में ई-वाहन की सामान्य चार्जिंग के लिए 15 रुपये और फास्ट चार्जिंग का चार्ज प्रति यूनिट 20 रुपये लिए जाते हैं।

Short Highlights
  • शहर में 20 स्थानों पर बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन
  • नगरायुक्त ने भेजा यूपीआरईवी को प्रस्ताव
  • बाजार से कम दरों पर लोग चार्ज कर सकेंगे अपने वाहन
Ghaziabad News : ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम अब शहर में 20 जगहों पर ई- चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार कर यूपी रिन्यूअल एंड इले‌क्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (यूपीआरईवी) को प्रस्ताव भेजा है। भेजे गए प्रस्ताव में ई-चार्जिंग स्टेशनों के लिए चिन्हित की जगहों की जानकारी दी है। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी है।

ई-वाहन सस्ती दरों पर रिचार्ज
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नगर निगम के ई- चार्जिंग स्टेशन सबसे सस्ते होंगे। लोगों को रियायती दरों पर वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक बाजार में ई-वाहन की सामान्य चार्जिंग के लिए 15 रुपये और फास्ट चार्जिंग का चार्ज प्रति यूनिट 20 रुपये लिए जाते हैं। नगर निगम के चा‌र्जिंग स्टेशनों पर यह दर क्रमशः साढ़े आठ रुपये और 15 रुपये निर्धारित की गई है। नगर निगम गाजियाबाद ने चार्जिंग स्टेशनों के लिए विद्युत निगम से बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।

विद्युत निगम से चार्जिंग स्टेशनों के लिए कनेक्शन के लिए एस्टीमेट
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि विद्युत निगम से चार्जिंग स्टेशनों के लिए कनेक्शन के लिए एस्टीमेट भी मंगा लिया है। हर चार्जिंग स्टेशन तक 11 हजार वोल्ट की लाइन और स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर लगाएं जाएंगे। यह ट्रांसफार्मर केवल ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए होगा। जिससे कि ओवर लोडिंग या फ्लेक्चुएशन जैसी किसी समस्या से बचा जा सके। ऑटोमेटिक पावर कंट्रोल पैनल नियमित बिजली आपूर्ति के लिए लगाया जाएगा। हर ई चार्जिग स्टेशन पर बिजली कनेक्शन देने के लिए विद्युत निगम ने औसतन 40 लाख रुपये का खर्च बताया है।

ई-चार्जिग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित
शहर में इन जगहों पर मिलेगी वाहन को चार्ज करने की सुविधा नगर निगम ने हर जोन में ई-चार्जिग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित की है। इनके लिए जगह की पूरी लिस्ट यूपीआरईवी को भेजी है। जिससे कि उसके मुताबिक डीपीआर तैयार की जाए।

जिन जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे
जिन जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे उनमें कविनगर जोन में गोविंदपुरम, दुहाई, डायमंड फ्लाईओवर, विवेकानंद फ्लाईओवर के पास जगह चिन्हित की है। सिटी जोन में राजनगर एक्सटेंशन,नंदग्राम रोड,हिंडन पेट्रोल पंप, साईं उपवन, हिंडन घाट पार्किंग, पटेल मार्ग और नया बस अड्डा के पास बनी मल्टीलेबल पार्किंग में ई-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

Also Read