Mahakumbh : मेरठ से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाएगी 250 रोडवेज बसें, 7 फरवरी को लाैटेंगी

UPT | मेरठ से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाएगी 250 रोडवेज बसें

Jan 15, 2025 09:22

अभी ठंड की वजह से रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम है। दूसरे व तीसरे स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

Short Highlights
  • बुधवार से बसों को भेजना किया शुरू
  • हर दिन महाकुंभ के लिए जाएंगी रोडवेज बसें
  • प्रतिदिन चार रोडवेज बसें महाकुंभ के लिए करेंगी प्रस्थान
Meerut News : मेरठ से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए 250 बसों की व्यवस्था रोडवेज ने की है। मेरठ से प्रतिदिन चार बसें महाकुंभ के लिए भेजी जाएगी। इन बसों को हालांकि अभी शुरूआती दौर में यात्री नहीं मिल रहे हैं। लेकिन रोडवेज का मानना है कि जैसे-जैसे लोगों को रोडवेज की महाकुभ बस सेवा के बारे में जानकारी होगी उसके बाद यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। आज बुधवार से चार बसों को प्रयागराज भेजा जाएगा। 

दो बसों को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना किया
प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए मेरठ डिपो की 121 और सोहराब गेट डिपो से 130 रोडवेज बसें तैयार हैं। रविवार को मेरठ डिपो से दो बसों को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना किया था। सोहराब गेट डिपो से प्रतिदिन चार बसें प्रयागराज के लिए भेजी जाएगी। 23 जनवरी तक सभी बसें प्रयागराज भेज दी जाएंगी। इसके बाद सभी बसें सात फरवरी को वापस लौटेंगी। 

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में महासैलाब : पहले अमृत स्नान पर्व पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी

रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई

प्रयागराज में महाकुंभ के दूसरे व तीसरे शाही स्नान के लिए मेरठ रोडवेज परिक्षेत्र के श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। सभी बसों को रोडवेज वर्कशॉप में मरम्मद करके तैयार कर लिया है।
मेरठ डिपो और सोहराब गेट डिपो से कुल मिलाकर 251 रोडवेज बसों को प्रयागराज महाकुंभ में लगाया है। इनमें जहां सोहराब गेट बस डिपो से शाम के समय चार बसें प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी। 

महाकुंभ के लिए रवाना होने वाली बसों का समय 
मेरठ के भैसाली बस अड्डे से सुबह 11 बजे, दूसरी बस शाम तीन बजे महाकुंभ के लिए यात्रियों को लेकर रवाना होगी। सोहराब गेट डिपो के स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि 20 जनवरी से 23 जनवरी तक सभी बसें प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेज दी जाएंगी।

ठंड की वजह से रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम
उन्होंने बताया कि अभी ठंड की वजह से रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम है। दूसरे व तीसरे स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। मेरठ क्षेत्र से प्रयागराज जाने वाली सभी बसें सात फरवरी को वापस लौटेंगी। आरएम संदीप नायक ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी रोडवेज बसें प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयार हैं। आज बुधवार से बसों को भेजना शुरू हो गया है। 

Also Read