Ghaziabad News : महिला ने शातिर ठगों के साथ खेला गूगल रिव्यू खेल, 37 दिनों में गंवा दिए 27.11 लाख रुपये

UPT | गाजियाबाद

Dec 03, 2024 21:53

पीड़िता गूगल रिव्यू पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए 27.11 लाख रुपये गंवा दिए। ठगों के जाल में फंसी पीड़िता ने विधवा मां की एफडी तोड़कर साइबर ठगों के खाते में जमा कर दी

Short Highlights
  • साइबर ठगों ने महिला से खेला गूगल रिव्यू खेल
  • सवालों का जवाब देते देते महिला गंवा बैठी 27.11 लाख
  • पीड़िता ने साइबर थाना सेल में दर्ज कराया मुकदमा
Ghaziabad News : गाजियाबाद में साइबर ठगों द्वारा ठगी का नया मामला सामने आया है। इसमें साइबर ठगों ने महिला के साथ नए तरीके से ठगी की है। जहां साइबर ठगों ने 37 दिनों तक गूगल रिव्यू का खेल खेला और इसके बाद महिला लाखों रुपये गवा बैठी। 

महिला को गूगल रिव्यू के जरिए मोटे मुनाफे का लालच
साइबर ठगों ने कविनगर थाना क्षेत्र की एक महिला को गूगल रिव्यू के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। पीड़िता गौरी अग्रवाल निवासी शास्त्री नगर 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक साइबर ठगों ने एक पोर्टल के जरिए सवाल पूछे और हिदायत दी कि जवाब देने में देरी करने पर भुगतान में कटौती होगी। 

पीड़िता गूगल रिव्यू पर पूछे गए सवालों का जवाब
पीड़िता गूगल रिव्यू पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए 27.11 लाख रुपये गंवा दिए। ठगों के जाल में फंसी पीड़िता ने विधवा मां की एफडी तोड़कर साइबर ठगों के खाते में जमा कर दी। पीड़िता ने साइबर सेल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Also Read