भाजपा सरकार बनने के बाद 15 मई 2017 को रेंज में आइजी की तैनाती की गई थी। उससे पहले डीआइजी ही रेंज को संभाल रहे थे।
Short Highlights
मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित हुआ आईजी का विदाई कार्यक्रम
आईजी नचिकेता झा को फूलमाला पहनाकर दी भावभीनी विदाई
अपराध की दृष्टि से मेरठ कहीं ज्यादा संवेदनशील रेंज
Meerut News : पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ नचिकेता झा के सचिव गृह उप्र के पद पर स्थानांतरण होने पर आज पुलिस लाईन मेरठ में विदाई समारोह आयोजित किया गया। आईजी नचिकेता झा के विदाई समारोह में एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा व अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों ने आईजी नचिकेता झा को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।
आईपीएस नचिकेता झा ने मेरठ में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभवों को साझा किया
मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में आईपीएस नचिकेता झा ने मेरठ में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभवों को साझा किया।
मेरठ रेंज से छिन गया आईजी का पद
आईजी नचिकेता झा के स्नातांरण के साथ ही मेरठ रेंज से आईजी का पद भी छिन गया है। हालांकि इससे पहले दो जनपदों को गाजियाबाद और नोएडा को हटाकर वहां पर कमिश्नरी व्यवस्था लागू कर दी गई थी। इसी के साथ अब मेरठ से आइजी का पद भी छीन लिया गया। भाजपा सरकार बनने के बाद 15 मई 2017 को रेंज में आइजी की तैनाती की गई थी। उससे पहले डीआइजी ही रेंज को संभाल रहे थे। मेरठ रेंज अब सहारनपुर रेंज के बराबर
शासन की इस नई व्यवस्था ने मेरठ रेंज अब सहारनपुर रेंज के बराबर कर दिया गया है। जबकि सहारनपुर रेंज में तीन और मेरठ रेंज में चार जनपद हैं। अपराधिक गतिविधियों की दृष्टि से मेरठ रेंज ज्यादा संवेदनशील है।
कलानिधि नैथानी को डीआईजी पद की कमान
सोमवार को शासन ने रेंज में फेरबदल करते हुए 2010 बैच के आइपीएस कलानिधि नैथानी (IPS Kalanidhi Naithani) को रेंज का डीआइजी बनाया है।