राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 : पश्चिम यूपी के गन्ना किसानों ने मारी बाजी, जीता पुरस्कार

UPT | किसानों ने सभी संवर्ग में पहला और दूसरा स्थाना पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया

Dec 04, 2024 21:06

राज्य गन्ना प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज को बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावना का संचार कर उपज बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा कायम करना

Short Highlights
  • मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर के गन्ना किसान रहे अव्वल
  • कालूराम ने पेड़ी संवर्ग में 2137.00 कु/हे उपज प्राप्त कर पाया पहला स्थान 
  • अगौता के गिरीश कुमार ने सामान्य पौधा संवर्ग में 1680कु/हे उपज प्राप्त की 
Meerut News : गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता में इस साल पश्चिम यूपी के मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर के किसानों ने सभी संवर्ग में पहला और दूसरा स्थाना पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। 

कृषकों को विजयी घोषित किया गया
इस प्रतियोगिता के लिये अनुमन्य संवर्ग यथा-शीघ्र पौधा, पेड़ी, सामान्य पौधा, ड्रिप विधि से सिंचाई(पौधा व पेड़ी) तथा युवा गन्ना किसान संवर्ग(पौधा व पेड़ी) के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश से कुल 2251 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। विभाग द्वारा नामित कटाई अधिकारियों से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को विजयी घोषित किया गया है।  

घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग में
घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग में कालूराम पुत्र श्री रामनारायण, ग्राम-इदरीशपुर, जोन-खतौली, जिला-मुजफ्फरनगर ने 2137.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मो. यामीन पुत्र मो. यासीन, ग्राम-सिकन्दरपुर, जोन-टिकौला, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 2128.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्री रामबीर पुत्र सुरेशपाल सिंह, ग्राम-काकड़ा, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1974.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। 

सामान्य पौधा संवर्ग में
सामान्य पौधा संवर्ग में श्री गिरीश कुमार पुत्र श्री अमर सिंह, ग्राम-चिंगरावटी, जोन-अगौता, जिला-बुलन्दशहर ने 1680.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.51,000 द्वितीय को रु.31,000 तथा तृतीय को रु.21,000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

ड्रिप विधि से सिंचाई-पौधा संवर्ग में
​ड्रिप विधि से सिंचाई-पौधा संवर्ग में श्री नीरज कुमार पुत्र श्री ओंकार सिंह, ग्राम-खालौर, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलन्दशहर ने  1988.50 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्री तेज सिंह पुत्र श्री महावीर सिंह, ग्राम-पुरबालियान, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1323.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। ​​ड्रिप विधि से सिंचाई-पेड़ी संवर्ग में श्री विपिन कुमार पुत्र श्री नरेन्द्र, ग्राम-दुल्हौरा, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर ने 1993.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्री खचेडू पुत्र श्री सुमेरा, ग्राम-मवानाकलां, जोन-मवाना, जिला-मेरठ द्वारा 1944.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री चतर सिंह, ग्राम-जखैता, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलन्दशहर द्वारा 1788.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.51,000 द्वितीय को रु.31,000 तथा तृतीय को रु.21,000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

युवा गन्ना किसान संवर्ग-पौधा के अन्तर्गत 
युवा गन्ना किसान संवर्ग-पौधा के अन्तर्गत राजीव यादव पुत्र श्री जयचन्द, ग्राम-सुखुर्रू, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलन्दशहर ने 1872.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्री नरेन्द्र पुत्र श्री अजीत, ग्राम-कुतुबपुर, जोन-टिकौला, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1482.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्री मोहित कुमार पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह, ग्राम-महेशपुर, जोन-देवबंद, जिला-सहारनपुर द्वारा 1470.50 कु./हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। 

युवा गन्ना किसान संवर्ग-पेड़ी के अन्तर्गत 
युवा गन्ना किसान संवर्ग-पेड़ी के अन्तर्गत श्री श्री पंकज शर्मा पुत्र श्री कुँवरपाल शर्मा, ग्राम-खनौदा, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलन्दशहर ने 1806.50 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्री अक्षय सिंह पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह, ग्राम-सहेड़ी, जोन-खतौली, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1442.50 कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्री सौरभ कुमार पुत्र श्री ऋषिपाल, ग्राम-रोहटा, जोन-मलियाना, जिला-मेरठ द्वारा 1407.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.51,000 द्वितीय को रु.31,000 तथा तृतीय को रु.21,000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

प्रति हेक्टेयर उपज को बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी
राज्य गन्ना प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज को बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावना का संचार कर उपज बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा कायम करना है। गन्ना आयुक्त/अध्यक्ष, राज्य गन्ना प्रतियोगिता द्वारा प्रतियोगिता समिति की बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को गन्ना प्रतियोगिताओं के वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश भी दिये गये, जिससे सभी गन्ना किसानों को इस प्रतियोगिता के संबंध में समय से जानकारी प्राप्त हो सके और अधिक से अधिक गन्ना किसान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें। जिससे प्रदेश के विजयी घोषित होने वाले गन्ना किसानों से प्रेरणा लेकर अन्य गन्ना किसान भी गन्ने की खेती में अच्छी उपज प्राप्त कर सकें।

Also Read