कृषक का गोल्डन कार्ड कृषक को भूमि सम्बन्धी लोन लेने एवं खाद, बीज एवं रसायन पर अनुदान लेने के लिए महत्वपूर्ण है।
Short Highlights
राजस्व ग्रामों में लगाए जाएंगे वृहद कैंप
कृषक की जमीन का गोल्डन कार्ड जनरेट किया जाएगा
गोल्डन कार्ड पर किसान को मिलेगी अनुदान की सुविधा
Ghaziabad News : आज से जिले में किसानों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री सम्पन्न कराये जाने हेतु आज चार दिसम्बर 2024 से दिनांक 30 दिसम्बर 2024 तक जिले के सभी राजस्व ग्राम में वृहद कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
तहसील लोनी के राजस्व ग्राम
आज तहसील लोनी के राजस्व ग्राम क्रमशः नौरसपुर, लोनी चकबन्दी क्षेत्र, इलायचीपुर, निस्तौली, नुर्सताबाद खरखड़ी, भनेड़ा खुर्द। तहसील मोदीनगर के राजस्व ग्राम काजमपुर, डबाना, असदपुर नागल, आसिफपुर उजेड़ा, फतेहपुर, मौहम्मदपुर आमद बागपत, फिरोजपुर, शहजॉदपुर, सुलतानगर, छुजूपुर, विहग गांव में कैंप लगाया जाएगा। गाजियाबाद तहसील के राजस्व ग्राम कुशलिया, मसूरी, शाहपुर निजमोरटा, मसौता, कनौजा, निगरावटी, मोरटी, करीमनगर कटियार, महमूदाबाद, रसूलपुर सिकरौड, नाहल, जलालाबाद, महिउद्दीनपुर ढबारसी, शमशेर, भवानीपुर, रघुनाथपुर, डिडवारी, समयपुर, भोवापुर, बहादुरपुर निडौरी, मथुरापुर, दीनानाथपुरपूठी, अटौर, भिकनपुर, मिस्वापुर, इनायतपुर, डासना, मकरेड़ा आदि राजस्व ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
कृषक की भूमि, कृषक के आधार कार्ड एवं मोबाईल नंम्बर से लिंक
जिसमें कृषक की भूमि, कृषक के आधार कार्ड एवं मोबाईल नंम्बर से लिंक कराया जाना है। कृषक की भूमि कई खातों में हो सकती है। फार्मर रजिस्ट्री में समस्त खातों को एक साथ जोड़कर कृषक की जमीन का गोल्डन कार्ड जनरेट किया जाएगा। भूमि सम्बन्धी लोन लेने एवं खाद, बीज एवं रसायन पर अनुदान
उप कृषि निदेशक गाजियाबाद राम जतन मिश्र ने बताया कि कृषक का गोल्डन कार्ड कृषक को भूमि सम्बन्धी लोन लेने एवं खाद, बीज एवं रसायन पर अनुदान लेने के लिए महत्वपूर्ण है। अब कृषक को अनुदान लेने के लिए अपने समस्त भूमि सम्बन्धी अभिलेख न ले जाकर गोल्डन कार्ड द्वारा कृषकों को अनुदान की सुविधा प्राप्त करायी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि फार्मर रजिस्ट्री द्वारा गोल्डन कार्ड जनरेट कराने में राजस्व ग्रामवार आयोजित कैम्पों में कर्मचारियों का सहयोग करने का कष्ट करें।