कोहरे और ठिठुरन के बीच गाजियाबाद में अनशन : वसुंधरा में मेट्रो विस्तार की मांग, सात दिन बाद लखनऊ कूच का ऐलान

Uttar Pradesh Times | गाजियाबाद के पॉश और हाईटेक इलाके वसुंधरा में पिछले तीन दिनों से लोग अनशन पर बैठे हुए हैं।

Dec 27, 2023 18:53

 गाजियाबाद के पॉश और हाईटेक इलाके वसुंधरा में पिछले तीन दिनों से लोग अनशन पर बैठे हुए हैं। यहां के निवासी मेट्रो विस्तार की मांग कर रहे हैं। कुल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। यह धरना कई संस्थाएं मिलकर आयोजित कर रही हैं।

Short Highlights
  • निवासी मेट्रो विस्तार की मांग कर रहे हैं। कुल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है
  • धरना दे रहे सभी लोगों ने सरकारी अकर्मण्यता का आरोप लगाया और निराशा व्यक्त की है
  • कविता पाठ के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेई की अटल चौक पर प्रतिमा स्थापित करने की मांग
Ghaziabad News : गाजियाबाद के पॉश और हाईटेक इलाके वसुंधरा में पिछले तीन दिनों से लोग अनशन पर बैठे हुए हैं। यहां के निवासी मेट्रो विस्तार की मांग कर रहे हैं। कुल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। यह धरना कई संस्थाएं मिलकर आयोजित कर रही हैं। लोगों का कहना है कि जब उन्हें यहां बसाया गया था तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कई वादे किए थे। जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए अब उन मांगों को पूरा करवाने के लिए क्रमिक अनशन चल रहा है। सात दिन चलने वाले इस धरने का बुधवार को तीसरा दिन है। अनशन पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे लखनऊ कूच करेंगे।

यह है पूरा मामला
गाजियाबाद में वसुंधरा विकास समिति के तत्वावधान में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जा रहा क्रमिक अनशन बुधवार को तीसरे दिन जारी रहा। क्रमिक अनशन की शुरूआत परंपरागत वाद्य यंत्रों के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। अनशन स्थल पर भूपेंद्र नाथ ने बताया कि वसुंधरा में अस्पताल, मेट्रो का विस्तार, महिला डिग्री कॉलेज और आधुनिक अग्निशमन केंद्र की स्थापना कराए जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 वर्षों से लंबित इन मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया है। धरना दे रहे सभी लोगों ने सरकारी अकर्मण्यता का आरोप लगाया और निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न होने पर वे लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अपनी बात रखेंगे।

इन्होंने किया अनशन
इस दौरान कवि नीरज त्यागी ने कविता पाठ के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेई की अटल चौक पर प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। क्रमिक अनशन पर भूतपूर्व मेजर जनरल एजीबी जैनी, बिशन सिंह रेंसवाल, नंदन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह भंडारी, नीरज त्यागी कवि बैठे हैं।

Also Read