Ghaziabad News : मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष निकला 10वीं पास, गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

UPT | गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष

Jan 02, 2025 09:22

पूछताछ में मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष ने अपना नाम अनस मलिक पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम शाहपुर मुबारकपुर कोकरपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद बताया।

Short Highlights
  • छतों पर सीलिंग का काम करने वाला बन गया मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष 
  • गाजियाबाद डीएम और पुलिस की जांच में फंसा फर्जी अध्यक्ष 
  • अपने साथ रखता था अर्दली और निजी सचिव 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष गिरफ्तार किया गया है। मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष 10 वीं पास है। मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष को गिरफ्तार कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।  

ऐसे आया पकड़ में मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष 
मानव अधिकार न्याय आयोग गोमतीनगर लखनऊ का एक पत्र नवंबर में जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद को भेजा गया। पत्र में मुरादाबाद निवासी अनस मलिक को मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर उनके दो दिवसीय भ्रमण के दौरान एस्कॉर्ट, यातायात और सुरक्षा आदि की व्यवस्था कराने को लिखा गया था।

पुष्टि के लिए लखनऊ में आयोग को पत्र भेजा
गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय ने इसकी पुष्टि के लिए लखनऊ में आयोग को पत्र भेजा लेकिन वहां पर इसकी पुष्टि नहीं हुई। आयोग ने जानकारी दी कि इस नाम का कोई अध्यक्ष नहीं है।  क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को 10वीं पास और छतों पर सीलिंग का काम करने वाले फर्जी अध्यक्ष अनस मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

वर्दी सहित अर्दली और निजी सचिव रखता था
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद राय ने बताया कि मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष अनस मलिक अपने साथ एर्टिगा कार, साफा और सफेद वर्दी सहित अर्दली और निजी सचिव रखता था। पूछताछ में मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष ने अपना नाम अनस मलिक पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम शाहपुर मुबारकपुर कोकरपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद बताया।

पुलिस भर्ती के दौरान
मानवाधिकार आयोग के फर्जी अध्यक्ष ने बताया कि वह छत की सीलिंग का काम करता है। पुलिस भर्ती के दौरान उसने कुछ युवकों से सरकार में अच्छी पकड़ होने और मानव अधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष बताकर नौकरी लगवाने की एवज में रुपये लिए थे। पिछले छह माह से वह तहसीलों, थानों और सरकारी कार्यालयों में लोगों के काम कराने पहुंचता था और इसकी एवज में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठता था।

फर्जी लैटर पैड पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट
मानवाधिकार आयोग का फर्जी अध्यक्ष फर्जी लैटर पैड पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट, नीति आयोग व अध्यक्ष मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश का फर्जी लैटर पैड बनाकर लोगों पर रौब गालिब करता रहता था। बरामद कार पर ह्यूमन राइट लिखा है और अध्यक्ष की नेम प्लेट लगाकर चलता था। आरोपी की कार से अर्दली लिखा पीतल का लोगो, दो सिपाहियों के फर्जी एडमिट कार्ड, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट, अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ अर्टिगा कार भी बरामद की गई है।
 

Also Read