Aadhaar cards News : गाजियाबाद में डाक विभाग सोसाइटियों में कैंप लगाकर बनाएगा आधार कार्ड

फ़ाइल फोटो | Aadhaar cards

Sep 05, 2024 08:34

इसके अलावा शहर के प्रमुख डाकघरों में दो-दो अतिरिक्त सिस्टम भी लगाया गया है। जिससे आधार कार्ड संबंधी किसी भी परेशानी से लोगों को दो चार नहीं होना पड़े। 

Short Highlights
  • आधार सेवा शिविरों में सुबह चार बजे से लग रही लाइनें
  • जीडी रोड पर आधार केंद्र में प्रतिदिन बन रहे 1200 से अधिक आधार कार्ड
  • भीड़ को देखते हुए प्रमुख डाकघरों में लगाए अतिरिक्त सिस्टम 
Aadhaar cards News : गाजियाबाद में आधार कार्ड बनवाना और उसमें संशोधन कराने के लिए लोग सुबह चार बजे से आधार सेवा केंद्र पर लाइनों में लग रहे हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब डाक विभाग सोसाइटियों में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने और आधार संशोधन करवाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख डाकघरों में दो-दो अतिरिक्त सिस्टम भी लगाया गया है। जिससे आधार कार्ड संबंधी किसी भी परेशानी से लोगों को दो चार नहीं होना पड़े। 

10 साल से अधिक पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराए
दस साल से अधिक पुराने आधार कार्ड को सरकार ने अपडेट कराने का निर्देश दिया है। इसको लेकर आधार सेवा केंद्र पर लोगों की लाइन सुबह चार बजे से लग रही है। गाजियाबाद जीटी रोड स्थित पर बने आधार केंद्र पर करीब 1200 लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इस केंद्र पर 800-900 लोगों के आधार कार्ड से संबंधित काम हो रहे हैं। केंद्र मैनेजर नीशू शुक्ला का कहना है कि क्षमता से ड़ेढ़ गुना अधिक लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। इनमें ऑफलाइन कार्ड में संशोधन कराने वालों की संख्या सबसे अधिक है। सिस्टम पर लोड बढ़ने से सर्वर में समस्या आती है। इससे भीड़ और अधिक बढ़ जाती है।

संशोधन के लिए काउंटर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए
केंद्र के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त सौरभ भट्ट का कहना है कि लोगों की भीड़ को देखते हुए बैंकों और डाकघरों में कार्ड बनाने और संशोधन के लिए काउंटर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। अगस्त में 18 साल से अधिक उम्र के 700 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया। वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। केंद्रों पर 90 प्रतिशत से अधिक कार्ड में संशोधन के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों को कोई परेशानी नही हो इसके लिए व्यवस्था की गई है।
वरिष्ठ डाक अधीक्षक बीएस मीणा का कहना है कि डाकघरों में आधार बनवाने और आधार संशोधन की व्यवस्था की है। जल्द सोसायटियों में कैंप लगाए जाएंगे। जिले के नौ डाकघरों में आधार से संबंधित काम किए जा रहे हैं।

जिले के इन डाकघरों में बनाए जा रहे कार्ड
प्रधान डाकघर नवयुग मार्केट
कविनगर डाकघर
मोहननगर उप डाकघर
लोनी डाकघर
मोदीनगर डाकघर
गोविंदपुरी उप डाकघर
वसुंधरा डाकघर
शिप्रा सनसिटी
मुरादनगर डाकघर

Also Read