युवा अनुदान प्राप्त कर कस्टम हायर सेंटर खोलकर कृषि यंत्रों को किराए पर देकर हर माह अच्छी आय प्राप्त कर सकेंगे।
Short Highlights
20 दिसंबर तक किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर करें आनलाइन आवेदन
80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा किसानों को कृषि यंत्र की खरीद करने पर
किसानों का चयन ई लाटरी के माध्यम से किया जाएगा
Ghaziabad News : किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि यंत्रों पर लाखों रुपये अनुदान पाना चाहते हैं तो इसके लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। शासन ने इसके लिए साइट खोल दी है। उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है जो कस्टम हायरिंग सेंटर खोलकर आत्मनिर्भर भाजपा का सपना साकार करना चाहते हैं। इसलिए चूकिए मत क्योंकि इसके लिए 24 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा।
प्रदूषण रोकने के लिए फसल अवशेष जालाने से रोकने के लिए
शासन ने प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्रॉप रेज्ड्यू योजना के अंतगर्त प्रदूषण रोकने के लिए फसल अवशेष जालाने से रोकने के लिए कृषि यंत्रों का लक्ष्य जारी कर साइट खोली है। किसान www.agriculture.up.gov.in पर आवेदन कर अपना टोकन प्राप्त कर सकते हैं। कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा।
कस्टम हाउर सेंटर खोलने पर अनुदान
गाजियाबाद उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र ने बताया कि कस्टम हाउर सेंटर खोलने पर 24 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। छह लाख रुपये लाभार्थी को अपने पास से लगाने होंगे। कस्टम हायर सेंटर के लिए 60 हार्स पावर क्षमता का ट्रैक्टर तथा अन्य संबंधित कृषि यंत्र खरीदना होगा। इससे कम क्षमता के कस्टम हायर सेंटर के लिए 10 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा।
युवा अनुदान प्राप्त कर कस्टम हायर सेंटर खोलकर
युवा अनुदान प्राप्त कर कस्टम हायर सेंटर खोलकर कृषि यंत्रों को किराए पर देकर हर माह अच्छी आय प्राप्त कर सकेंगे। जीरो ड्रिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रीपर कम बाइंडर, कल्टीवेटर, चैफकटर, पैडी-मल्टीक्राप, थ्रेशर, स्ट्रारीपर, हैरो, रोटावेटर, मिनी राइस मिल व ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रे मशीन और पावर टीलर खरीद पर अनुदान पाने के लिए किसान आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि यंत्रों के लिए आनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक कर सकते हैं। किसानों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।