Meerut News : मेरठ पुलिस की बदौलत मां को मिला गुमशुदा बच्चा और युवक को खोया मोबाइल, बोले-थैक्स यूपी पुलिस

UPT | मेरठ पुलिस ने गुमशुदा बच्चा तलाश और खोया मोबाइल बरामद कर उसके मालिक के सुपुर्द किया।

Dec 21, 2024 22:02

थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को मां से मिलवाया। थाना नौचंदी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुम मोबाइल तो तलाशकर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। 

Short Highlights
  • कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने दो घंटे में गुमशुदा बच्चा तलाशा
  • थाना नौचंदी पुलिस व सर्विलांस ने बरामद किया गुम मोबाइल
  • खोए बेटे को दुलारकर बोली, योगी की सरकार में सब सुरक्षित
Meerut News : मेरठ पुलिस ने शनिवार को दो ऐसे काम किए जिसकी सराहना पूरा मेरठ कर रहा है। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को मां से मिलवाया। थाना नौचंदी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुम मोबाइल तो तलाशकर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। 

शाम चार बजे मिली बच्चे के गायब होने की सूचना
थाना कंकरखेडा पुलिस के मुताबिक आज शाम करीब 4 बजे थाना में सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा पुत्र विपिन कुमार नि0 म0नं0 597 न्यू सैनिक कालोनी गली न0 1 थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र करीब आठ वर्ष बाहर साइकिल चलाते हुए गायब हो गया है। बताया गया कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है। वो काफी समय के बाद घर वापस नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : यूपी में एफडीआर तकनीक से बनाई जाएंगी सभी सड़कें : घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुधरेगी कनेक्टिविटी

काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका
काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका है तो सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कंकरखेडा के दिशा-निर्देशन में सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार और फैंटम के प्रयास से गुमशुदा बच्चे को दो घंटे में सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। अपने गुम हुए बच्चे को पाकर मां ने उसको दुलारते हुए यूपी पुलिस और योगी सरकार को धन्यवाद दिया और कहा, योगी सरकार में सब सुरक्षित हैं। 

थाना नौचंदी में दी थी मोबाइल गुम होने की सूचना 
संचित गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी म0नं0 412/2 शास्त्रीनगर ने थाना नौचन्दी में तहरीर दी कि वो अपने किसी काम से तिरंगा चौक पर गए थे। रास्ते मे जेब से मेरा मोबाइल फोन सैंमसग ग्लैक्सी कहीं गिर गया है। जिसको काफी तलाश किया गया लेकिन नही मिला तथा स्विच ऑफ आ रहा है। 

कम्प्यूटर ऑपरेटर और सर्विलांस सेल ने तलाशा  मोबाइल 
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात कम्पयूटर ऑपरेटर अंकित कुमार व जुबैर ने पोर्टल की सहायता से काफी प्रयास के उपरान्त सर्विलांस सेल का0 2590 सोनू कुमार की मदद से संचित गुप्ता का मोबाइल फोन को बरामद कर उनके सुपुर्द कर दिया। संचित गुप्ता और उनके परिजन एवं स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की काफी प्रंशसा की। 

Also Read