Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज का मुददा संसद में उठाएंगे सांसद चंद्रशेखर

UPT | गाजियाबाद कचहरी परिसर में दूसरे दिन भी जारी रही वकीलों की हड़ताल।

Nov 06, 2024 09:10

इस दौरान सांसद चंद्रशेखर ने वकीलों के धरना प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। चंद्रशेखर ने कहा कि वो पहले एक वकील हैं और बाद में सांसद हैं।

Short Highlights
  • गाजियाबाद वकीलों के धरने पर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर
  • बोले चंद्रशेखर, मैं पहले एक वकील बाद में सांसद
  • गाजियाबाद बार जब भी बुलाएगी आधी रात को चला आऊंगा  
Ghaziabad News : गाजियाबाद कचहरी में चल रहे वकीलों के धरना प्रदर्शन में मंगलवार को नगीना से सांसद चंद्रशेखर भी पहुंचे। इस दौरान सांसद चंद्रशेखर ने वकीलों के धरना प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। चंद्रशेखर ने कहा कि वो पहले एक वकील हैं और बाद में सांसद हैं।

कोर्ट के अंदर जो कुछ भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ
चंद्रशेखर ने कहा कि गाजियाबाद में कोर्ट के अंदर जो कुछ भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ये सब भाजपा की शह पर हुआ है। भाजपा देश के सभी मुख्य स्तंभों पर चोट पहुंचाने का कार्य का रही है। उन्होंने कहा कि कहीं पत्रकारों की हत्या हो रही है तो कहीं पर वकीलों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है।

संसद और विधानसभा में जो हो रहा है वो भी किसी से छिपा नहीं
संसद और विधानसभा में जो हो रहा है वो भी किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि वो गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले को संसद में प्रमुखता से उठाएंगे। सांसद चंद्रशेखर ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा से कहा कि जब भी जरूरत होगी आधी रात में भी उठकर चले आएंगे।

Also Read