बदलता उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में नए साल की शुरूआत मल्टी लेवल कार पार्किंग के साथ

UPT | गाजियाबाद में नए बस अडडे के पास बनी मल्टी लेवल कार पार्किंग का शुभारंभ करते नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक।

Jan 02, 2025 09:09

फोर व्हीलर के लिए 25 रुपये तीन घंटे के लिए, 12 घंटे के लिए 100 रुपये, दिन में तथा रात्रि में 200 रुपये शुल्क निर्धारित किए गए हैं।

Short Highlights
  • गाजियाबाद वासियों को मिली नई साल पर मल्टी लेवल कार पार्किंग
  • नगर आयुक्त ने अधिकारियों सहित व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
  • पहले दिन नए साल पर मल्टी लेवल कार पार्किंग में 35 से 40 यूजर ने उठाया लाभ
Ghaziabad News : नए साल पर गाजियाबाद नगर निगम ने मल्टीलेवल कार पार्किंग की शुरुआत की है। मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही वहां की सुविधाओं के बारे में भी उपस्थित जनों को अवगत कराया। पहले दिन 35 से 40 वाहन मल्टी लेवल कार पार्किंग में पार्क हुए।

मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत
शहर वासियों को नगर आयुक्त द्वारा नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत को लेकर भी शुभकामनाएं दी गई। मौके पर नगर आयुक्त द्वारा यूजर से वार्ता की गई। जिसके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की कार पार्किंग समस्या के समाधान को लेकर प्रशंसा की गई।

शहर की पहली मल्टी लेवल कार पार्किंग
प्रभारी पार्किंग डॉक्टर संजीव द्वारा बताया गया शहर की पहली मल्टी लेवल कार पार्किंग की शुरुआत हो गई है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मल्टीलेवल पार्किंग को सुनील गर्ग एंड कंपनी को दिया गया है। जिनके द्वारा 1 वर्ष का 36 लाख 42 हजार पार्किंग की धनराशि जमा की जा चुकी है। 

मल्टीलेवल कार पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन
शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को लाभ मिलेगा। गाजियाबाद में आगमन से पूर्व कार पार्किंग की व्यवस्था को पहले से ऑनलाइन जानकारी यूजर ले सकते हैं। 

लिफ्ट की सुविधा,  शौचालय की व्यवस्था 
भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मल्टी लेवल कार पार्किंग में लिफ्ट और शौचालय की सुविधा भी दी गई है। कैश के अलावा ऑनलाइन तथा फास्ट टैग की सुविधा भी भुगतान हेतु रखी गई है। पार्किंग के स्पेस को लेवल के क्रम में देखने के लिए उपकरण भी लगाए गए हैं। 

ये होगा मल्टीलेवल कार पार्किंग का शुल्क
फोर व्हीलर के लिए 25 रुपये तीन घंटे के लिए, 12 घंटे के लिए 100 रुपये, दिन में तथा रात्रि में 200 रुपये शुल्क निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा टू व्हीलर हेतु 10 रुपये तीन घंटे के लिए 50 रुपये 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। साइकिल के लिए 5 रुपये 4 घंटे के लिए 20 रुपये 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। 

मंथली पार्किंग पास की सुविधा 
इसके अलावा महीने का पार्किंग पास बनाने की सुविधा भी दी गई है जिसमें चार पहिए वाली गाड़ी हेतु 1500 रुपये 12 घंटे दिन के लिए तथा रात्रि के लिए 1750 रुपए 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। दुपहिया वाहन हेतु 600 रुपये 12 घंटे के लिए दिन में 700 रुपये 12 घंटे के लिए रात्रि में निर्धारित किए गए हैं।

मल्टी लेवल कार पार्किंग तीन मंजिला 
ग्राउंड प्लस तीन मंजिल की मल्टी लेवल कार पार्किंग है। इसमें 400 वाहन खड़े होने की क्षमता है। आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर इसका विस्तार किया जा सकता है। 
 

Also Read