Ramotsav in Ghaziabad: शहर के मंदिरों को सजाया गया, पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

Uttar Pradesh Times | मंदिर

Jan 22, 2024 12:21

गाजियाबाद में रामोत्सव की धूम है। शहर के मंदिरों को सजाया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

Short Highlights

माता कात्यायिनी मंदिर को बहुत ही भव्य दिव्य और सुंदरता से सजाया गया

माता कात्यायिनी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाया जाएगा

 

Ghaziabad News: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पल का साक्षी बनने के लिए आज लोगों में काफी उत्साह है। गाजियाबाद के सभी मंदिरों को सजाया गया है तो वहीं गाजियाबाद के 61 बड़े मंदिरों पर भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, विधायक, मंत्री, बड़े पदाधिकारी की सेवा करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सभी अलग-अलग मंदिरों पर सेवा करेंगे मंदिर में भक्तों का सुबह से ही आना शुरू हो गया है ।

पुलिस के कड़े इंतजाम
गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाले राम भक्त जितेंद्र कुमार बताते हैं कि यह गाजियाबाद का प्रसिद्ध मोहन नगर मंदिर है जिसे माता कात्यायिनी मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर को भगवान श्री राम के मंदिर की तरह बहुत ही भव्य दिव्य और सुंदरता से सजाया गया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी, जहां इसे लाइव दिखाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है। पुलिस के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं।

Also Read