Ghaziabad Lok Sabha election : गाजियाबाद लोकसभा सीट पर छह प्रतिशत घटा मतदान, वोटिंग में धौलाना आगे, साहिबाबाद फिसड्डी

UPT | गाजियाबाद लोकसभा चुनाव 2024।

Apr 28, 2024 12:01

2019 के लोकसभा चुनाव में साहिबाबाद विधानसभा मतदान में सबसे आगे रही थी, जबकि गाजियाबाद शहर में सबसे कम मतदान हुआ था। प्रशासन और राजनीति दलों के प्रत्याशियों के तमाम प्रयासों से बावजूद...

Short Highlights
  • गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं का प्रतिशत भी कम रहा
  • थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी वोट डालने में दिखाई कंजूसी 
  • ग्रामीण मतदाताओं ने दिखाई चुस्ती,शहरी मतदाता रहे सुस्त
Ghaziabad Lok Sabha election : गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार छह प्रतिशत मतदान गिरा है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान में मत प्रतिशत 49.86 फीसदी रहा। मतदान करने में धौलाना विधानसभा ने बाजी मारी। इस विधानसभा पर मतदाताओं ने जमकर वोट डाला। 

धौलाना विधानसभा के मतदाता सबसे आगे
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान करने में धौलाना विधानसभा के मतदाता सबसे आगे रहे। जबकि सबसे कम मतदान गाजियाबाद विधानसभा में हुआ। गाजियाबाद लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 45 हजार 487 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, जिले में कुल मतदान 49.86 प्रतिशत हुआ। 

गाजियाबाद में 14,68,710 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग
गाजियाबाद में 14,68,710 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। जबकि 14,76,777 मतदाताओं ने वोट नहीं डाला। 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद का मत प्रतिशत 55.86 था। जो इस बार लगभग 6 प्रतिशत कम हुआ है। गाजियाबाद में भाजपा से अतुल गर्ग, गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा, बसपा से नंद किशोर पुंडीर मैैदान में हैं। 
2019 के लोकसभा चुनाव में साहिबाबाद विधानसभा मतदान में सबसे आगे रही थी, जबकि गाजियाबाद शहर में सबसे कम मतदान हुआ था। प्रशासन और राजनीति दलों के प्रत्याशियों के तमाम प्रयासों से बावजूद इस बार मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ सका। सुबह और शाम में मतदान प्रतिशत बढ़ा। 

लोनी में 2,84,088 लोगों ने डाला वोट 
लोनी विधानसभा में 2,84,088 लोगों ने वोट डाला। लोनी में पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 55.69 रहा। जबकि महिला मतदाता का प्रतिशत 52.47 फीसद रहा। लोनी में कुल 54.25 प्रतिशत मतदान हुआ। लोनी में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 43 है। इनमें से मात्र तीन ने अपने मत का उपयोग किया। लोनी में थर्ड जेंडर मतदाताओं का प्रतिशत 6.98 फीसदी रहा। 

मुरादनगर में 4,67,399 मतदाताओं में मात्र 2,52,306 ने डाला वोट
मुरादनगर विधानसभा सीट पर कुल् मतदाताओं की संख्या 4,67,399 है। इनमें से मात्र 2,52,306 मतदाताओं ने ही अपने मत का उपयोग किया। मुरदानगर में 51.61 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला। जबकि 56.01 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। मुरादनगर क्षेत्र में कुल 53.98 प्रतिशत मतदान हुआ। 

गाजियाबाद की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में मात्र 42.96 प्रतिशत मतदान 
वोटों के लिहाज से गाजियाबाद की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद है। साहिबाबाद विधानसभा में मतदाताओं की बात करें तो यहां पर 10,53,823 मतदाता हैं। जिमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 5,92,760 और महिला मतदाताओं की संख्या 4,61,004 है। साहिबाबाद में महिला मतदाताओं का औसत प्रतिशत 42.87 और पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 43.04 फीसदी रहा। साहिबाबाद विधानसभा में मात्र 43.96 प्रतिशत मतदान हुआ। साहिबाबाद विधानसभा सीट पर कुल 4,52,722 मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपने मतदान की आहूति डाली। 

गाजियाबाद शहर सीट के मतदाताओं ने दिखाई सुस्ती
हर बार की तरह इस बार भी गाजियाबाद शहर सीट के मतदाताओं ने सुस्ती दिखाई। गाजियाबाद शहर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,76,417 है। जिसमें 2,14,442 महिला मतदाता हैं। जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,61,946 है। गाजियाबाद की शहर सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव में 47.86 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिसमें 46.57 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया और 48.91 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

लोकसभा चुनाव में धौलाना अव्वल
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में गाजियाबाद लोकसभा से धौलाना में सबसे अधिक मतदान हुआ। धौलाना में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। धौलाना विधानसभा सीट पर 59.31 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें म​हिला मतदाताओं का मत प्रतिशत 56.13 फीसद रहा और पुरुष मतदाताओं का मत प्रतिशत 62.09 फीसद रहा। धौलाना विधानसभा में महिला और पुरूष मतदाताओं में वोट डालने के प्रति उत्साह देखा गया।
 

Also Read