हापुड़ से बड़ी खबर : रिफाइंड के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

UPT | घटना स्थल की फोटो

Nov 09, 2024 22:48

बाबूगढ़ कस्बा छावनी निवासी कपिल सिंघल का आबादी के बीच में गोदाम है। इसमें परचून का सामान और रिफाइंड ऑयल रखा हुआ है। शनिवार सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Short Highlights
  • बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ में रिफाइंड गोदाम में आग लग गई
  • करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
  • मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि रिफाइंड गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी
Hapur News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ में रिफाइंड गोदाम में आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की सूचना बाबूगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।



क्या है पूरा मामला
बाबूगढ़ कस्बा छावनी निवासी कपिल सिंघल का आबादी के बीच में गोदाम है। इसमें परचून का सामान और रिफाइंड ऑयल रखा हुआ है। शनिवार सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। जिसके बाद बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान हापुड़ से भी दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। 

क्या बोले अफसर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि रिफाइंड गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 6 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने का कारण और नुकसान कितना है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Also Read