हापुड़ में मारपीट की वीडियो वायरल : टोल कर्मियों पर लगा पिटाई का आरोप, पुलिस ने बताया ट्रक चालक से हुआ था विवाद

UPT | छिजारसी टोल प्लाजा

Dec 22, 2024 16:41

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें कार चालक के साथ मारपीट की जा रही है।

Hapur News : रविवार को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक कार चालक की पिटाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टोल कर्मियों ने चालक की पिटाई की है। यह घटना उस समय हुई जब चालक गाजियाबाद से हापुड़ एक वृद्ध महिला का इलाज कराने जा रहा था।

क्या है पूरा मामला
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग एक कार चालक की पिटाई कर रहे हैं। वहां मौजूद लोग खड़े होकर पूरा नजारा देखते नजर आ रहे हैं। इसी बीच दूसरे पक्ष के किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दावा किया जा रहा है कि यह पिटाई टोल कर्मियों द्वारा की जा रही है। वायरल वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।



यूजर ने किया दावा
एक्स पर ट्वीट करते हुए यूजर ने लिखा कि हापुड़ पुलिस छिजारसी टोल के गुंडों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं करती ताकि भविष्य में ये गुंडे बॉर्डर छोड़कर भाग जाएं। ये अभी का ही वीडियो है देखिए कैसे एक महिला गाड़ी के अंदर लेटी हुई है, कैसे टोल कर्मी जो गुंडे और माफिया हैं अंदर लोगों को पीट रहे हैं।

क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई। कार चालक का ट्रक चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद ट्रक चालक ने कार चालक की पिटाई कर दी। मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read