मेरठ महोत्सव : हेमा मालिनी ने दिया मेरठ वासियों को संदेश, बोलीं-नदियों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी

UPT | मेरठ महोत्सव में पहुंचीं मथुरा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पत्रकारों से वार्ता करती हुईं।

Dec 22, 2024 23:18

हेमा मालिनी ने मेरठ वासियों को संदेश देते हुए कहा कि मेरठ एक अच्छा शहर है। लोगों को साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। राजनीति में पड़कर आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।

Short Highlights
  • बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा-मेरठ का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान
  • महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की योजना की तारीफ की
  • ड्रीम गर्ल बोलीं-नदियों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी 
Meerut Mahotsav : मेरठ के भामाशाह पार्क में चल रहे मेरठ महोत्सव में आज बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी पहुंचीं। मेरठ महोत्सव में पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बातचीत की। 

मेरठ एक अच्छा शहर है
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने मेरठ वासियों को संदेश देते हुए कहा कि मेरठ एक अच्छा शहर है। लोगों को साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। राजनीति में पड़कर आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए। ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने कहा कि मेरठ का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। आज हम लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं इनमें मेरठ के क्रांतिकारियों का बड़ा बलिदान शामिल है।  

नदियों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी 
हेमा मालिनी ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपनी नदियों को साफ रखने के लिए हमको दूसरे लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज उनका नृत्य की थीम गंगा पर है। हेमा ने कहा, 'मैं अपने इस नृत्य से देश के लोगों को गंगा की सफाई और उसकी पवित्रता बनाए रखने का संदेश देना चाहती हूं। 

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में मिला 50 साल पुराना मंदिर : 1990 के दंगों के बाद बंद हुई पूजा, हिंदू संगठनों ने किया पुनर्निर्माण के लिए अनुरोध

भावी पीढ़ी स्वच्छ पानी के लिए तरस जाएंगी
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा, देश की नदियों को स्वच्छ रखना हमारा धर्म है। मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अगर हम नदियों को स्वच्छ नहीं रखेंगे तो इनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा और हमारी भावी पीढ़ी स्वच्छ पानी के लिए तरस जाएंगी।

'गंगा बैले डांस' के जरिए गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश 
मेरठ महोत्सव में अपनी नृत्य प्रस्तुति देने आईं हेमा मालिनी ने कहा कि वह 'गंगा बैले डांस' के जरिए गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देंगी। उन्होंने कहा कि मेरठ गंगा-जमुना की दोआब का संगम है। यहां गंगा है और मथुरा में यमुना है,मैं मथुरा की सांसद हूं। हेमा मालिनी ने कहा कि मैं नदियों की स्वच्छता का संदेश देना चाहती हूं। हेमा मालिनी ने कहा कि मेरठ से मेरा पहले कोई नाता नहीं था लेकिन आज मेरठ में आकर अच्छा लगा है। 

सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना की तारीफ
सांसद हेमा मालिनी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं। आज देश में महिला सशक्त हो रही हैं। 

Also Read