Meerut News : मासूम बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदी विवाहिता, महिला पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर दोनों को बचाया

UPT | मेरठ में तीन साल के मासूम बेटे को लेकर एक विवाहिता ट्रेन के आगे कूद गई।

Dec 22, 2024 17:01

विवाहिता आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन के आगे कूद गई। वहां पर माैजूद एंटी रोमियो प्रभारी ने महिला को ऐसा करते देखा तो उन्होंने दौड़ लगा दी।

Short Highlights
  • ट्रेन से तेज गति से दौड़ी एंटी रोमियो प्रभारी 
  • दौराला रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा 
  • एंटी रोमियो प्रभारी है महिला पुलिसकर्मी    
Meerut News : तीन साल के मासूम बेटे को लेकर एक विवाहिता ट्रेन के आगे कूद गई। महिला पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर दोनों को बचा लिया। घटना थाना दौराला क्षेत्र के दौराला रेलवे स्टेशन के पास की है। जहां पर तीन साल के बेटे के साथ एक विवाहिता आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन के आगे कूद गई। वहां पर माैजूद एंटी रोमियो प्रभारी ने महिला को ऐसा करते देखा तो उन्होंने दौड़ लगा दी। एंटी रोमियो प्रभारी ने दोनों को अपनी जान पर खेलकर बचा लिया।

गृह क्लेश के चलते आत्महत्या करने पहुंची विवाहिता
महिला से पूछताछ में पता चला कि दौराला रेलवे स्टेशन पर गृह क्लेश के चलते अपने तीन साल के बेटे के साथ आत्महत्या करने पहुंची थी। सहारनपुर से मेरठ की ओर आ रही ट्रेन के सामने आई तो महिला ने कूदने का प्रयास किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी
थाना दौराला की एंटी रोमियो प्रभारी खुशबू यादव ने बताया कि  वह अपनी टीम के साथ दौराला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। लगभग साढ़े दस बजे सहारनपुर से मेरठ की ओर एक ट्रेन आ रही थी। चेकिंग के दौरान उनको एक महिला की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुईं।

दौड़कर दोनों को ट्रैक से अलग कर दिया
उन्होंने बताया कि जैसे ही तेज रफ्तार ट्रेन नजदीक पहुंची महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ ट्रेक पर कूद गई। जिस पर उन्होंने तेजी से दौड़कर दोनों को ट्रैक से अलग कर दिया। टीम दोनों को अपने साथ थाने ले आई और आत्महत्या करने का कारण पूछा।

गृह क्लेश के चलते ऐसा कदम उठाया
महिला ने पुलिस को बताया कि गृह क्लेश के चलते ऐसा कदम उठाया है। पुलिस ने महिला के परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर थाने पहुंचे परिजनों ने  पुलिस के सामने महिला को कभी परेशान नहीं करने की बात कही और महिला व बच्चे को लेकर चले गए। 
 

Also Read