Hapur News : टोलकर्मी पर तान दी रिवॉल्वर, कार सवार से किसी बात पर हुआ विवाद

UPT | छिजारसी टोल प्लाजा

Jan 20, 2025 16:13

रविवार देर रात हापुड़ से गाजियाबाद जा रहे एक कार सवार की टोल कर्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार सवार ने टोल कर्मी पर रिवॉल्वर तान दी, इस दौरान टोल प्लाजा पर हंगामा हो गया।

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार देर रात हापुड़ से गाजियाबाद जा रहे कार सवार की टोल कर्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार सवार ने टोल कर्मी पर रिवॉल्वर तान दी, इस दौरान टोल प्लाजा पर हंगामा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
नरेश तोमर ने पिलखुवा थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार रात वह अपने साथी के साथ छिजारसी टोल प्लाजा पर वीआईपी नंबर 9 लाइन पर लगे बैरियर पर थे। तभी एक कार हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार बैरियर पर रुकी तो उसमें से दो लोग उतरे और पेशाब करने लगे, लेकिन उन्हें रोक लिया गया। जिसके बाद वह भड़क गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान कार सवार ने उन पर रिवॉल्वर तान दी और मारपीट करने लगे। इस दौरान हंगामा हुआ, जिसकी सूचना टोल मैनेजर ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि लघुशंका करने को लेकर विवाद हुआ था। कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है की रिवॉल्वर लाइसेंसी है। गाड़ी चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Also Read