Hapur News : एसपी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Uttar Pradesh Times | एसपी अभिषेक वर्मा

Jan 24, 2024 18:58

एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे।

Hapur News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और सभी थानों पुलिसकर्मियों को एसपी अभिषेक वर्मा ने शपथ दिलाई। इस शपथ कार्यक्रम में बड़ी सख्या में पुलिस के आलाधिकारी उपस्थित रहें और शपथ कार्यक्रम में सहभागी बने।

पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ
इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद लोगों मतदान के प्रति जागरूक करना है। जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सकें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसपी अभिषेक वर्मा ने आयोजित कर कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिससे लोग जागरूक हो सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

बिना प्रलोभन के करें मताधिकार का प्रयोग
एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा और अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम में बड़ी सख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Also Read